किशनगंज: किशनगंज के जुलजुली गांव स्थित बाल सुधार गृह की दीवार कूदकर पांच बच्चों के भागने का मामला प्रकाश में आया है।
हालांकि, सुरक्षाकर्मियों के प्रयास से एक बच्चे को किशनगंज से दस किलोमीटर दूर स्थित पश्चिम बंगाल के कानकी से बरामद किया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। फरार चार बच्चों में से तीन मुजफ्फरपुर और एक दरभंगा जिले का है, जबकि पकड़ा गया बच्चा मधेपुरा का बताया जाता है।
Also Read Story
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाल सुधार गृह में लगभग 36 बच्चे हैं। इनमें से पांच बच्चे कई दिनों भागने की योजना बना रहे थे। शुक्रवार की देर रात पेशाब करने का बहाना बनाकर वे बाल सुधार गृह की दीवार कूदकर फरार हो गए।
ये बच्चे बंद भवन से बाहर कैसे आए, यह जांच का विषय है। क्या वे बाथरूम के वेंटिलेटर से या फिर बाथरूम के समीप मुख्य द्वार पर लगे कॉलेप्सिबल गेट को सरका कर बाहर निकले थे, इसकी भी जांच प्रशासन कर रहा है।
बताया जाता है कि कल रात सिपाही मनोहर पासवान और नाईट गार्ड अजय कुमार अपनी डियूटी पर तैनात थे, इसके बावजूद बच्चे बाल सुधार गृह का दीवार फांदकर भाग निकले।
घटना के बाद जिला पदाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है।
घटना की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त मनन राम ने कहा कि बाल सुधार गृह से पांच बच्चे फरार हो गए थे। एक बच्चे को बरामद कर लिया गया है। अन्य बच्चों की तलाश जारी है। इस मामले की जांच कर रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपी जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
