पूर्णिया में बीती रात पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं। इस गोलीकांड में साजिद नामक युवक को गोली लग गई, जबकि उसका साथी सैयूब किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल साजिद को पूर्णिया के मैक्स सेवन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बस स्टैंड के पास हुई फायरिंग
घटना के संबंध में चश्मदीद सैयूब आलम ने बताया कि रात करीब 11 बजे पूर्णिया के बस स्टैंड समीप भानु बस स्टैंड के पास वे लोग चाय पीकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नेक्सॉन कार पर सवार प्रमोद सिन्हा और मृत्युंजय अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे। किसी बात पर बहस हो गई और प्रमोद ने अचानक गोलियां चला दीं। सैयूब किसी तरह वहां से भाग निकला, लेकिन साजिद को गोली लग गई। गोली साजिद के सीने के ठीक नीचे पंजरे में लगी।
Also Read Story
अस्पताल में चल रहा इलाज
स्थानीय लोग साजिद को नाजुक हालत में मैक्स सेवन अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही के हाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में पीड़ित साजिद और सैयूब से पूछताछ की।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।