पूर्णिया में जुट फैक्ट्री में अचानक लगी आग
पूर्णिया के मरंगा आन्तर्गत बियाडा स्थित जुट फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी। जिससे फैक्ट्री के एक हिस्से का सारा जूट जलकर राख हो गया। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि जुट मशीन चल रही थी, तभी मशीन गर्म हो गई, जिससे जूट में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया।
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार के जाल माल का नुकसान नहीं हुआ है ।
Also Read Story
कश्मीर में मारे गए पूर्णिया के मज़दूर दिलखुश का अंतिम संस्कार
बीते 2 जून घाटी में हुए आतंकी हमले में मारे गये बिहार के पूर्णिया के रहने वाले मज़दूर दिलखुश का शव 4 जून की सुबह उनके पैतृक आवास बनमनखी स्थित लादुगढ़ पहुंचा और प्रशासन की देख रेख में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
शव पहुंचने पर पूरे गांव में मातम पसर गया। पिता ने नम आंखों से अपने जवान बेटे की चिता जलते देखा। प्रशासन द्वारा 20 हज़ार रुपए का चेक सहायता राशि के तौर पर दिया गया। राज्य सरकार ने 2 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर मृतक दिलखुश के परिजन को देने का ऐलान किया।
प्रारंभिक शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा
पूर्णिया में प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हज़ारों की संख्या में शिक्षक सड़क पर उतर आए हैं। शिक्षकों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर आक्रोश मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। उन्होंने वेतन, ईपीएफ व एरियर देने के साथ ही सेल्फ़ी के लिए फ़ोन मुहैया कराने की मांग की।
सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव
सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के लिए सत्तारूढ़ दल तृणमूल की ओर से नामांकन दाखिल कर दिया गया है। नामांकन दाखिल करने के बाद पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है।
बताते चलें कि कोविड महामारी के कारण महकमा परिषद का चुनाव दो साल से अधिक समय से नहीं हुआ है।प्रशासक के जरिये महकमा परिषद चलाया जा रहा था। राज्य सरकार ने अब महकमा परिषद का चुनाव करने का निर्णय लिया है। तृणमूल कांग्रेस, वाममोर्चा, कांग्रेस और भाजपा समेत सभी दलों ने उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर दिया है।
पिछले महकमा परिषद में तृणमूल कांग्रेस के नेता काजल घोष विपक्ष के नेता थे। वे फांसीदेवा – 2 नंबर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।
वह इस बार महकमा परिषद चुनाव के प्रत्याशी हैं। काजल घोष ने भारत-नेपाल सीमा के पास पानीटंकी के दूधगेट में चुनाव कार्यालय और पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर काजल घोष ने कहा, ”हम साल में 365 दिन पार्टी के लिए काम करते हैं. चुनाव आने पर अलग से प्रचार करने की जरूरत नहीं होती। हमारी दीदी ममता बनर्जी ने जो जनोन्मुखी परियोजना शुरू की है, उससे हर परिवार को फायदा हो रहा है. महकमा परिषद चुनाव में उनकी पार्टी की जीत होगी।
अज्ञात वाहन की चपेट आने से एक व्यक्ति की मौत
पांच दिन पहले अररिया के सिमराहा थाना क्षेत्र के रेणु गेट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, शनिवार को इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम कुमार गौरव बताया जा रहा है जो सिमराहा का रहने वाला था।
उल्लेखनीय हो कि हादसे के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसे पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, फिर वहाँ से पटना IGMS ले गए, जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
अररिया में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या
शनिवार को अररिया नगर थाना क्षेत्र के गैयारी में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि पति और ससुराल वालों ने मिलकर पहले तो विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उसे फंदे से लटका दिया।
परिजनों ने बताया कि पति और ससुराल वालों द्वारा महिला के साथ दहेज की मांग को लेकर अक्सर मारपीट की जाती थी। घटना के बाद से ही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताया जा रहे हैं. अररिया नगर थाना पुलिस मृतका के ससुर को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
अररिया में हाजियों का प्रशिक्षण शुरू
अररिया में वर्ष 2022 में हज पर जाने वाले हाजियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शनिवार को मस्जिद ए उमर मिरनगर में बिहार स्टेट हज कमिटी के चेयरमैन हाजी अब्दुल हक ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हज कमिटी के चेयरमैन ने हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को शुभकामनाएं दी। हाजियों को प्रशिक्षण देने पटना से आये ट्रेनर मौलाना अयूब निजामी ने अपने इलाके से सफर के दौरान किस तरह की तैयारी की जानी है, इसकी जानकारी दी।
अररिया में छिनतई का नया तरीका
अररिया में अपराधियों ने अब छिनतई का एक नया तरीका शुरू कर दिया है। इसको लेकर पहले तो फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को एडवांस पैसा देखकर फोन से बुक किया जाता है। फिर उसे बुलाकर कैमरा और उसके कीमती सामान छीन लिये जाते हैं।
इस तरह की घटना अररिया के सिमराहा में भी घटी है जहां कटिहार से अमन कुमार को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए फोन से बुक किया गया था। साथ ही एडवांस के रूप में दस हजार रुपया ऑनलाइन भेजा भी गया। लेकिन फोटोग्राफर को इस पर कुछ शक हुआ और वह एक दिन पहले ही सिमराहा पहुंचे और थाना को सूचित कर बताया कि इस तरह से मुझे बुक किया गया है।
पुलिस ने जब अपने स्तर से पता किया तो उस गांव में कोई शादी नहीं थी। तब फोटोग्राफर एसोसिएशन को इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने एक रणनीति बनाई जिसमें पुलिस ने भी सहयोग किया और सिमराहा स्टेशन के पास शनिवार को एक कार और एक मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार इनके और भी कई साथी थे जो मौके से फरार हो गए। लोगों ने कार चालक और पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले किया। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है, वहीं कटिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने सिमराहा थाने को एक आवेदन भी दिया है। विजय कुमार मंडल ने बताया कि इससे पहले भी कई फोटोग्राफरों से कैमरे और अन्य सामान लूट लिये गये।
कटिहार में 16 साल की लड़की से ‘गैंगरेप’ और हत्या का सच क्या है?
60 साल से एक अदद ओवरब्रिज के लिए तरस रहे सहरसा के लोग
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
