Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

बिहारियों पर हमले की अफवाह में मनीष कश्यप समेत चार पर एफआईआर, एक गिरफ्तार

तमिलनाडु में कथित रूप से बिहारियों पर हो रहे हमले का वीडियो वायरल करने के मामले में बिहार पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Navin Kumar Reported By Navin Kumar |
Published On :

तमिलनाडु में कथित रूप से बिहारियों पर हो रहे हमले का वीडियो वायरल करने के मामले में बिहार पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें से जमुई निवासी अमन कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।

बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि आर्थिक आपराधिक इकाई को जांच के दौरान तीस भ्रामक वीडियो, लिंक, एसएमएस और पोस्ट प्राप्त हुई है।उन्होंने बताया कि उकसाने वाले भ्रामक वीडियो और न्यूज के आधार पर चार नामजद व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें अमन कुमार नामक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है।

Also Read Story

अररिया: पुलिस की गाड़ी पर बैठ रील बनाने वाले दो युवक गिरफ्तार

किशनगंज: शिक्षिका से 3 लाख रुपये लूटने वालों के घर छापेमारी में ढाई लाख बरामद, दो आरोपी फरार

BPSC TRE-3 के 15 मार्च की परीक्षा रद्द होने की संभावना, पुलिस ने किया पेपर लीक और सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

बिहार सरकार ने महंगाई भत्ते में किया इज़ाफ़ा, सरकारी पेंशन लेने वालों को मिली राहत

BPSC TRE-3 के पेपर लीक होने की आशंका, 300 परीक्षार्थी पुलिस हिरासत में

आजमनगर डकैती कांड का उद्भेदन, सोने के घड़े के लालच में आए थे डकैत

किशनगंज में एएसआई ने होमगार्ड जवान से की हाथापाई, जवानों ने की कार्रवाई की मांग

बिहार में बड़े स्तर पर बीडीओ का ट्रांसफर, मो. आसिफ बने किशनगंज के पोठिया प्रखंड के नये बीडीओ

ओडिशा से आया था नीरज पासवान हत्याकांड का शूटर, कटिहार एसपी ने और क्या क्या बताया

अमन के अलावा जिन पर एफआईआर दर्ज हुई है उनमें प्रयास न्यूज चलाने वाले राकेश तिवारी, ट्विटर यूजर युवराज सिंह राजपूत और सचतक नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले मनीष कश्यप शामिल हैं।


एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अमन कुमार ने जो वीडियो अपलोड किया था, वह पूर्णतः असत्य,भ्रामक और पूर्व की घटना का वीडियो था, जिसे सोशल मीडिया पर तत्कालीन घटना बताकर अफवाह फैलाई गई थी। एक अन्य वायरल वीडियो में किसी व्यक्ति को मारकर लटका दिए जाने की अफवाह फैलाई गई, जबकि सत्यापन और जांच में किसी आत्महत्या की पुरानी घटना पाई गई।

इसी प्रकार, अन्य वायरल वीडियो भी पुराने व्यक्तिगत विवाद को लेकर की गई मारपीट की घटनाओं से जुड़े हैं, जिनका तमिलनाडु के किसी व्यक्ति से कोई सरोकार नहीं पाया गया है।

आगे उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि कांड के दूसरे अभियुक्त युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध भोजपुर जिले के नारायणपुर थाने में भी मामला दर्ज है‌‌। छपरा जिले के मुबारकपुर की घटना में भी उसपर आपत्तिजनक पोस्ट करने के साक्ष्य मिले हैं।

एडीजी ने बताया कि असत्य, भ्रामक और उन्माद फैलाने वाले वीडियो और पोस्ट के पीछे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी शामिल हैं।

पुलिस ने जांच में सहयोग और विधिवत कार्रवाई के लिए फेसबुक पर नौ, ट्विटर पर पंद्रह, यूट्यूब पर पंद्रह और जीमेल पर तीन पोस्ट किए जाने के संबंध में प्रिजर्वेशन नोटिस जारी किया है ताकि संबंधित लिंक और विवादित रिपोर्ट का पूरा साक्ष्य प्रिजर्व किया जा सके।

क्या था पूरा मामला

पिछले कुछ दिनों से जोरदार अफवाह चल रही थी कि स्थानीय लोगों को हिंदीभाषी मजदूर की वजह से काम नहीं मिल रहा है। बिहारी मजदूर कम पारिश्रमिक पर काम कर रहे हैं और इस वजह से स्थानीय लोगों की पूछ कम हो गई है। इसी कारण बिहारी और हिंदीभाषी मजदूरों को ढूंढ ढूंढ कर मारा जा रहा है और इससे संबंधित कथित हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इससे बिहारी मजदूर दहशत में आ गए और वे डर से पलायन करने लगे।

मामले को लेकर विधानसभा में बीजेपी ने किया था हंगामा

मामले को लेकर बीजेपी के नेताओं ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया था। सदन से वॉकआउट करते हुए भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए थे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव में जमकर बहस हुई थी।

उधर, एलजेपी नेता और सांसद चिराग पासवान ने भी मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री के अलावा बिहार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वीडियो को फेक बताते हुए बीजेपी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि बीजेपी और बीजेपी समर्थित मीडिया और नेताओं का सत्य से कोई नाता नहीं है। भ्रम, झूठ, हिंसा और नफरत फैलाना ही बीजेपी का मुख्य धंधा है। उन्होंने कहा, “हमपर यकीन न हो तो बीजेपी केंद्रीय गृह मंत्री से जांच करा लें।”

मामले को लेकर राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने भी एक वीडियो ट्वीट करक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडु सरकार से सवाल किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि वीडियो में जारी मारपीट के बारे में तमिलनाडु पुलिस स्पष्टीकरण दे।

तमिलनाडु पुलिस ने वीडियो को फर्जी बताया था

तमिलनाडु पुलिस के डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए वायरल वीडियो को फर्जी बताया था। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कोई हिंसा नहीं हुई है। वायरल वीडियो पूरी तरह गलत और पुराने हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारपीट की खबरों पर डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने मामले की जांच और बिहारी मजदूरों की सुरक्षा के लिए एक जांच टीम को तमिलनाडु भेजने का निर्देश दिया था। जांच टीम के अनुसार सभी प्रवासी मजदूर सुरक्षित हैं और हिंसा की कोई घटना मजदूरों के साथ नहीं हुई है। उधर, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आश्वासन दिया कि सभी प्रवासी बिहारी मजदूर सुरक्षित हैं।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवीन कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हूं। आईआईएमएससी दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। अभी स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं। सामाजिक विषयों में रुचि है। बिहार को जानने और समझने की निरंतर कोशिश जारी है।

Related News

सागर कुमार बने किशनगंज के नए एसपी, मनेश कुमार कटिहार के नये डीएम

बिहार: महागठबंधन सरकार में निकली सुरक्षा प्रहरी वैकेंसी को एनडीए सरकार ने किया रद्द

अररिया: साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की 103वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

केके पाठक की शिक्षा विभाग से छुट्टी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे पाठक

शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे पुलिस और आबकारी पदाधिकारी

कटिहार जिले के पांच ओपी को मिला थाने का दर्जा

किशनगंज के डे मार्केट सब्जी मंडी को हटाये जाने के विरोध में सब्जी विक्रेता हड़ताल पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?