Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

आपराधिक मामला छुपाने पर किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष पर FIR, क्या छिन जाएगी कुर्सी?

इस मामले में किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि इंद्र देव पासवान ने बिहार नगरपालिका अधिनियम की धारा 229 और 318(4) का उल्लंघन किया है।

Avatar photo Reported By Amit Singh |
Published On :
fir against kishanganj city council president for hiding a criminal case, will he lose his chair

बिहार के किशनगंज नगर परिषद के चेयरमैन इंद्रदेव पासवान पर चुनावी शपथपत्र में आपराधिक मामले की जानकारी छुपाने का आरोप लगा है। नामांकन पर्चे में आपराधिक मामले का ज़िक्र न करने के आरोप में नगर परिषद के मुख्य पार्षद के खिलाफ अनुमंडल दंडाधिकारी लतीफुर रहमान ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थानीय टाउन थाने में मामला दर्ज किया है।


आरोप है कि 2022 के नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करते समय इंद्रदेव पासवान ने अपने चुनावी शपथपत्र में आपराधिक मामलों की जानकारी छुपाई। इस पर स्थानीय युवक दीपचंद रविदास ने राज्य निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत दर्ज की।

Also Read Story

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन की पहली बैठक में क्या-क्या हुआ?

पटना विवि छात्र संघ के चुनाव परिणाम के राजनीतिक मायने क्या हैं?

कांग्रेस ने चमार समुदाय के राजेश कुमार क्यों बनाया प्रदेश अध्यक्ष

बिहार सरकार में मंत्री बनाये गए सीमांचल के विजय कुमार मंडल कौन हैं?

नीतीश कुमार के बेटे निशांत के जदयू में शामिल होने की चर्चा की वजह क्या है?

आंदोलनों की आलोचना करने वाले प्रशांत किशोर आंदोलन में क्यों कूदे?

सड़क हादसे में विधायक व पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि जख्मी

बिहार में ‘माई-बहन योजना’ का वादा क्या राजद की नैया पार लगाएगा?

Tejashwi Yadav Interview: क्या है 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद का प्लान?

शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया कि 16 सितंबर 2022 को नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करते समय इंद्रदेव पासवान ने अपने शपथपत्र में एक गंभीर आपराधिक मुकदमे की जानकारी छुपाई। शिकायत मिलने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए।


जांच में खुलासा हुआ कि इंद्रदेव पासवान के खिलाफ दार्जिलिंग के माटीगाड़ा थाने में केस संख्या 667/2021 के तहत आपराधिक मामला दर्ज है, जिसे उन्होंने अपने शपथपत्र में छुपाया था। इस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने 19 फरवरी 2025 को किशनगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

नगर परिषद अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग

“अनैतिक गतिविधि के जुर्म के तहत वर्तमान चेयरमैन के विरुद्ध मुकदमा था। उन्होंने अपनी साफ़-सुथरी छवि को दिखाने और चुनाव में अनुचित लाभ लेने के लिए इस मुकदमा को छुपाया था। इसी मामले को लेकर हमने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज की थी। अब इन्हें इलेक्शन न्यायाधिकरण अधिनियम के तहत पदमुक्त किया जाएगा। हम अब इलेक्शन ट्रिब्यूनल जा रहे हैं जहां इन्हें पदमुक्त किया जाएगा,” शिकायतकर्ता दीपचंद रविदास ने कहा।

वहीं, युवा नेता इम्तियाज़ नसर ने कहा कि किशनगज नगर परिषद चेयरमैन ने एक बड़े अपराध को छुपाकर किशनगंज के लोगों के साथ छल किया है। आगे उन्होंने कहा कि इस अपराध के आरोप में इंद्रदेव पासवान 6 महीने जेल भी रहे थे।

वह कहते हैं, “हम चाहेंगे पुलिस उन्हें अविलंब गिरफ्तार करे। उनके विरुद्ध दो गैर-जमानती धाराएं हैं। आम आदमी के ऊपर अगर ऐसी धारा लग जाए तो 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाता है। सम्मानित पद पर बैठे हुए चेयरपर्सन ने इतनी बड़ी घटना की है, ये बहुत शर्मसार करने वाली बात है। हम चाहेंगे कि उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।”

किशनगंज एसपी ने क्या बताया

इस मामले में किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि इंद्र देव पासवान ने बिहार नगरपालिका अधिनियम की धारा 229 और 318(4) का उल्लंघन किया है। उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 193 और 420 के तहत अपराध किया है। इस आधार पर एसडीएम ने उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

किशनगंज एसपी ने कहा, “राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जो जांच की गई थी उसमें प्रथम दृष्टि में मामला यही बना था कि अपराध के आरोप को उन्होंने चुनाव लड़ते वक्त अपने स्टेटमेंट में नहीं दर्शाया था। इसी आरोप में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Amit Kumar Singh, a native of Kishanganj, Bihar, holds a remarkable 20-year tenure as a senior reporter. His extensive field reporting background encompasses prestigious media organizations, including Doordarshan, Mahua News, Prabhat Khabar, Sanmarg, ETV Bihar, Zee News, ANI, and PTI. Notably, he specializes in covering stories within the Kishanganj district and the neighboring region of Uttar Dinajpur in West Bengal.

Related News

बिहार उपचुनाव परिणाम राजद के लिए खतरे की घंटी!

तरारी उपचुनाव: क्या भाजपा व भाकपा-माले के मुकाबले को त्रिकोणीय बना पाएगा जन सुराज?

पश्चिम बंगाल: गोआलपोखर के पूर्व विधायक हफ़ीज़ आलम सैरानी का निधन

बिहार उपचुनाव: ‘नई राजनीति’ का दावा करने वाले PK सियासत की पुरानी राह पर क्यों चल पड़े?

सहरसा में CPI ने 17 सूत्री मांगों के साथ विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला, थाना प्रभारियों के खिलाफ नाराजगी

AIMIM नेता अख्तरुल ईमान ने वक्फ संशोधन बिल को बताया भारतीय मुसलमानों के ताबूत में आखिरी कील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

Ground Report

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

वर्षों से पुल के इंतजार में कटिहार का कोल्हा घाट

किशनगंज ईदगाह विवाद: किसने फैलाई बिहार बनाम बंगाल की अफवाह?

दशकों के इंतज़ार के बाद बन रही रोड, अब अनियमितता से परेशान ग्रामीण

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?