पूर्णिया में बुधवार की देर रात क़सबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव हत्याकांड मामले में आठ आरोपितयों के खिलाफ़ नामज़द प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे डेढ़ लाख रुपेय के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है।
पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने मामले को लेकर बताया कि प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी ने आगे बताया कि डेढ़ लाख के लेनदेन का मामला बताया गया है, जिस कारण विवाद हुआ और पूर्व नगर परिषद चेयरमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Also Read Story
गौरतलब है कि पूर्णिया में कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को बुधवार की रात अपराधियों ने पीछे से सिर पर गोली मार दी, जिसके बाद अवधेश यादव वहीं ज़मीन पर गिर पड़े। पूर्व चेयरमैन को गंभीर हालत में पूर्णिया के मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में नज़र आ रहा है कि पूर्व अध्यक्ष अवधेश यादव टहल रहे हैं, तभी एक युवक पीछे से आकर गोली मार देता है।
जानकारी देते हुए पुलिस पदाधिकारी ने आगे बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे किसी ने कॉल कर पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को कस्बा स्थित उनके आवास के बाहर बुलाया। वह अकेले अपने घर के बाहर टहल रहे थे। पहले से घात लगाए अपराधियों ने मौका का फायदा उठाया और उनके सिर पर पीछे से गोली मार दी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।