बरारी के पूर्व विधायक नीरज यादव ने तथ्यहीन खबरों को लेकर कुछ मीडिया वालों की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया वाले आधारहीन, तथ्यहीन खबरें छापकर लोगों को भ्रमित करते हैं। मीडिया के कुछ लोग पिछले चालीस सालों से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। वे बीजेपी के एजेंडे के तहत आधारहीन और बेकार की बातें करके समाज में नफरत फैलाते है।इन्हीं सब बातों का सहारा लेकर बीजेपी पिछले आठ सालों से सत्ता पर काबिज है।
उन्होंने पिछले आठ सालों में जनता से किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं किया है। इन्हीं सब बातों का सहारा लेकर फिर से सत्ता हासिल करना चाहते हैं। मीडिया के लोगों को सावधान करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा, तो आपके ऊपर भी काले धब्बे लगेंगे। अपने दर्शक और पाठक वर्ग का ख्याल रखते हुए ऐसी खबरें न करें जिससे समाज में नफरत फैले।
Also Read Story
दरसल, नीरज यादव द्वारा मीडिया की आलोचना करने का कारण ‘दैनिक जागरण’ द्वारा चलाई गई एक झूठी खबर थी। साल 2022 के आखिरी तीन दिनों में दैनिक जागरण अखबार ने ‘सीमांचल का सच’ नाम से एक सीरीज चला कर बिहार के सबसे पिछड़े इलाके को निशाना बनाया था। इसमें दैनिक जागरण द्वारा यह दावा किया गया था कि हिंदू अल्पसंख्यक होकर पलायन कर गए हैं। हालांकि सीमांचल के लोगों द्वारा इस खबर को झूठा और बेबुनियाद बताया गया है। ‘मैं मीडिया’ द्वारा इस खबर की ग्राउंड रिपोर्टिंग की गई थी। सीमांचल के लोगों ने इस खबर को सफेद झूठ बताया। नीरज यादव की यह प्रतिक्रिया मैं मीडिया द्वारा की गई रिपोर्ट के बाद आई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
