अररिया जिले के जोकीहाट से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक अधेड़ व्यक्ति एक महिला के शरीर पर चढ़कर गला दबाते हुए और मारपीट करता नजर आ रहा है। वहीं पास खड़ी एक महिला उसे छड़ी से पिटती नजर आ रही है। इस बेरहमी से पिटाई का वीडियो तेजी से जिले में वायरल हो रहा है।
वीडियो पर पुलिस ने भी संज्ञान लिया है। डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि अगर पीड़ित महिला आवेदन देती है तो दोषी पर जल्द कार्रवाई होगी।
Also Read Story
मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो जोकीहाट प्रखंड के मटियारी गांव का है जहां बेरहमी से ससुर और सास अपनी बहू को पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
वहीं पास खड़े उनके बच्चे अम्मा अम्मा कर चिल्लाते सुनाई पड़ रहे हैं। वीडियो बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मटियारी के वार्ड नंबर 4 बरहुआ टोला में इसहाक नामक युवक की पत्नी रेहाना को ससुर सादिर और सास खुदैजा किसी घरेलू बात पर पिटाई कर गला दबाते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद से सास ससुर घर से फरार हो गये हैं।
भाजपा नेताओं की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे की तैयारी तेज
किशनगंज: दिघलबैंक में 85 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
