बिहार के किशनगंज में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति पर अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। यह घटना भारत-नेपाल सीमा से सटे किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र अंतर्गत पांचगच्छी गांव की है। पीड़िता की मां ने दिघलबैंक थाने में अपने पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें महिला थाना भेजकर मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता को इलाज के लिए किशनगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता की मां ने बताया कि शाम के समय उनका पति राशन दिलाने के बहाने अपनी बेटी को घर से बाहर ले गया। पहले उसने अपनी बेटी को दिघलबैंक के विभिन्न गांवों में घुमाया और फिर लौटते वक्त नदी किनारे सुनसान इलाके में उससे दुष्कर्म किया। उसने पीड़िता को इस घटना के बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
Also Read Story
पीड़िता की मां ने आगे बताया, “रात 8 बज गया और मेरी बेटी व पति दोनों नहीं आया तो हम फ़ोन लगाए। मेरी बेटी फोन पर बोली, ‘मां यह हमको बमटोली ले गए, फिर नदी के पास ले गए। हमको चाक़ू से मारने का धमकी दे रहे हैं, कह रहे हैं, गला काट देंगे।’ मेरा पति इसके साथ दुष्कर्म किया। रात को इसको घर पे रख कर वह भाग गया। केस होना चाहिए और मेरे पति को सज़ा होनी चाहिए।”
घटना के बाद घर आकर बच्ची ने अपनी मां को आपबीती सुनाई जिसके बाद अगली सुबह महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकयत दर्ज की। महिला थाने में मामला दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय जांच और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
ठाकुरगंज के एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। आरोपी व्यक्ति और पीड़िता का घर भारत-नेपाल सीमा के पास है। ऐसी सूचना है कि आरोपी ने नेपाल में जाकर शरण ली है। मां के बयान के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।