राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर चलने वाले ट्रकों से खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अवैध वसूली करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम राकेश कुमार है। वह किशनगंज जिले का रहने वाला है।
पिछले कुछ दिनों से एनएच पर बालू लदे ट्रकों को पास करने के एवज में अवैध वसूली की जा रही थी। ट्रक चालकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशनगंज से ही युवक को गिरफ्तार किया।
Also Read Story
किशनगंज एसपी डॉ इमानुल हक मेगनु ने पत्रकारों को बताया कि कुछ ड्राइवरों ने कार्यालय में आकर शिकायत की कि हमारे विभाग के पदाधिकारी ट्रक पास कराने के एवज में प्रतिमाह पैसे ले रहे हैं। लेकिन, पैसा लेने के वाबजूद गाड़ियों को माइनिंग पधाधिकारी द्वारा पकड़ लिया गया है।
शिकायतकर्ता ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराया गया जिसमें पैसे की लेनदेन की बात चल रही है। एसपी ने आगे बताया कि टेक्निकल टीम के अनुसंधान के बाद संबंधित व्यक्ति के नंबर को ट्रैक किया गया और आरोपी राकेश कुमार को एनएच के पास से ही गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान ट्रक ड्राइवर ने भी की है। एसपी ने बताया कि राकेश का मुख्य पेशा ठगी है। वह कभी माइनिंग ऑफिसर, कभी डीटीओ कभी पुलिसकर्मी बनकर लोगों के पैसा ऐंठता है।
आगे एसपी ने कहा कि अररिया-सिलीगुड़ी एनएच 327 पर भी अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने लोगों को सचेत रहते हुए पैसा नहीं देने की सलाह दी है । उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को सूचना दें ताकि विधि सम्मत कार्रवाई हो सके।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
