बिहार दिवस के अवसर पर पूर्णिया जिले के स्कूली बच्चों को विरासत स्थल, संग्रहालय, औद्योगिक क्षेत्र, पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज के भ्रमण का कार्यक्रम जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन चार दिवसीय होगा। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने कला, संस्कृति व युवा विभाग, प्रावैधिकी विभाग, उद्योग विभाग और श्रम संस्कृति विभाग से समन्वय स्थापित किया है।
शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के पहले दिन पूर्णिया जिले के 14 प्रखंडों से 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान और पूर्णिया इंजिनियरिंग कॉलेज का भ्रमण किया।
Also Read Story
इस दौरान उन्होंने दोनों संस्थानों में निर्मित प्रयोगशाला, वर्कशॉप, उपकरणों को नज़दीक से देखा और उनके बारे में व्याख्याताओं से जरूरी जानकारी हासिल की। इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्णिया शिवनाथ रजक द्वार जिला स्तर पर नामित सभी पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षिका को उनके दायित्वों के निर्वहन का निर्देश दिया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
