किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ सोमवार को लोगों ने एक बार फिर सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की। लगभग एक घंटे तक अररिया-गलगलिया एनएच 327-ई पर यातायात बाधित रहा। प्रदर्शन कर रहे अभिषेक कुमार ने बताया कि बिजली व्यवस्था ठप होने से लोगों को बहुत दिक़्क़त हो रही है, लेकिन, बिजली विभाग इन सबसे बेख़बर है।
बताते चलें कि किशनगंज ज़िले में पिछले कुछ दिनों से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। जिसको लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हुआ। व्यवस्था इतनी चरमरा गई कि जिला पदाधिकारी तुषार सिंग्ला तक को इस पर बयान देना पड़ा। लेकिन, उसके बावजूद ज़िले के ठाकुरगंज प्रखंड में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है, जिस वजह से ग्रामीणों को प्रदर्शन करना पड़ा। प्रदर्शन में शामिल मो. फ़ख़रुल ने बताया कि जहां पर ट्रांसफर की ज़रूरत है वहां पर ट्रांसफर दिया जाये। साथ ही जहां-जहां तार लटक रहा है, उसको ठीक किया जाना चाहिये।
Also Read Story
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि ठाकुरगजं में चार दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं के बराबर हो रही है। बिजली विभाग के कर्मी पुरानी केबल को किसी तरह जोड़कर काम चला रहे हैं, जो कुछ समय के बाद पुनः जल जाता है। स्थानीय सरपंच राजीव कुमार बताते हैं कि डीएम साहब जिला मुख्यालय में बैठकर बोल देते हैं कि पूरे ज़िले में बिजली है, अगर वह इलाक़े में दौरा करेंगे तब पता चलेगा कहां-कहां बिजली नहीं है।
वहीं, मामले को लेकर ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने बिजली विभाग के साथ-साथ स्थानीय विधायक सऊद आलम पर भी निशाना साधा। विधायक सऊद आलम का नाम लिये बिना ही उन्होंने कहा कि यहां के विधायक किसी भी मुद्दे से वाक़िफ़ नहीं हैं, और ना ही किसी व्यक्ति को वह जानते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक कुछ दिनों से ठाकुरगंज में ही थे, लेकिन, उनको गर्मी लगी तो वह दिल्ली निकल गये और जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया।
एनएच जाम की सूचना मिलने पर ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मियों से बात हुई है, जल्द ही समस्या को दूर किया जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।