ग्रामीणों के मुताबिक 6 तारीख की सुबह 6 बजे कलीम खा को बेहोशी की हालत में देखा गया था। इसके बाद परिजनों ने उन्हें सुपौल सदर अस्पताल में ईलाज के लिए एडमिट कराया। सदर अस्पताल में काम कर रहे एएसपी सिन्हा के मुताबिक मरीज को सिर, कमर और छाती में ज़ख्म है, फिलहाल प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।
पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा परिवारवाद पर दिये गये बयान पर तारिक़ अनवर ने कहा कि पीएम मोदी को जब परिवार ही नहीं है तो उनको परिवारवाद से क्या मतलब होगा? उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिये कुछ भी बयान दे रहे हैं।
भारतीय अधिकारियों द्वारा सीमा सील किए जाने के बाद नेपाल के अधिकारियों ने भी अपनी सीमा को सील कर दिया है। रास्ता के बंद होने से दर्जनों गाड़ियां जो नेपाल सैर सपाटे और किसी अन्य कार्य से गई थी फंसी रह गई।
अख़्तरुल ईमान ने पोस्ट में बताया कि चुनाव में किसी दूसरे उम्मीदवार को समर्थन देना और पार्टी को सूचित किये बिना प्रेस विज्ञप्ति जारी करना सरासर अनुशासनहीनता है, इसलिये तत्काल प्रभाव से AIMIM के अररिया जिला अध्यक्ष को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।
मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कहा कि हिंदू, मुस्लिम, भारत, पाकिस्तान किए बिना प्रधानमंत्री एक पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं। प्रधानमंत्री को न जाने क्या हो जाता है कि चुनाव के समय वह गरिमाहीन भाषा का प्रयोग करते हैं।
मधेपुरा के जीवछपुर में अपनी छोटी से भाषण में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी के महंगाई पर दिये गये पुराने भाषण को तेजस्वी यादव ने एक बार फिर माइक पर चलाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जनता से जो भी वादा किया था, वो पूरा नहीं कर सके।
अररिया के नरपतगंज में लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की लहर चल रही है, जिस वजह से भाजपा के लोग तनाव में हैं और ये केवल डर दिखाकर देश के लोकतंत्र और संविधान को बदलना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे एक शहज़ादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहज़ादा पटना में है, और एक शहज़ादे ने बचपन से पूरे देश को तथा दूसरे शहज़ादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझ लिया है।
तेजस्वी ने कहा कि 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और गैस सिलिंडर का दाम भी काम कर दिया जाएगा। इस भाषण के बाद वह जैसे ही जाने लगे तो उन्हें पैर का दर्द बढ़ गया और वो लड़खड़ा गए। तब कार्यकर्ताओं ने उन्हें सहारा देकर मंच से उतारा और वह धीरे-धीरे हेलीकॉप्टर की ओर चले गए।
तेजस्वी ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि चिराग कहते हैं कि जो संपन्न दलित हैं उन्हें आरक्षण छोड़ देना चाहिए तो चिराग़ बतायें कि जिन्हें समस्तीपुर और जमुई से टिकट मिला है, वो संपन्न नहीं हैं क्या?
मधेपुरा सीट से राजद प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव और पीएम मोदी ने मधेपुरा के लोगों के लिये कुछ नहीं किया है।
टोटो चालक इजाबुल हक ने बताया कि सड़क पर गड्ढे की वजह से कई बार टोटो रिक्शा पलट जाती है, जिससे कई यात्री ज़ख़्मी भी हुए हैं, लेकिन उसके बावजूद ना तो प्रशासन और ना ही नेता लोग इस ओर ध्यान दे रहे हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि उन लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव के समय ही वादा किया था कि 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे, जिसमें करीब 5 लाख नौकरी दी जा चुकी है और 5 लाख नौकरी एक साल के अंदर दी जाएगी।
कांग्रेस पर बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने धरती, आकाश और पाताल तीनों लोकों में घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ पूरा इंडिया गठबंधन ने भी जमकर घोटाला और भ्रष्टाचार किया है।
सिंघेश्वर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक चंद्रहास चौपाल को सुपौल से राजद ने टिकट दिया है। ध्यान रहे कि वह बिहार में अकेले दलित उम्मीदवार हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव में किसी अनारक्षित सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। चन्द्रहास चौपाल ने 'मैं मीडिया' से ख़ास बातचीत में तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर अपनी बात रखी।