राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद ने एक बार फिर दक्षता परीक्षा शुरू करने का आदेश जारी किया है।
यह दक्षता परीक्षा बिहार के सभी जिला परिषद और नगर निकाय संस्थानों द्वारा नियुक्त माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए आयोजित की जाएगी। दक्षता परीक्षा में व्उन शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष के शामिल होने के आसार हैं जिनकी सेवा अवधि तीन साल से कम रही हो या परीक्षा आयोजित न होने के कारण दक्षता परीक्षा में पहले शामिल होने से वंचित रह गए हों।
Also Read Story
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक संजय कुमार के आदेश के साथ दक्षता परीक्षा से वंचित सभी शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों की संख्या जिलावार और विषयवार जारी कर दी गई है।
कुछ महीने पहले ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से तय प्रपत्र में शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की संख्या मांगी थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
