सूची के अनुसार, वर्ग 11-12 के लिए सबसे अधिक शिक्षक पदों की संख्या पश्चिमी चंपारण (2134), मधुबनी (1348), सारण (1227) तथा पटना (1124) जिलों में है। वहीं वर्ग 9-10 के लिए सबसे अधिक शिक्षक पदों की संख्या सारण (1658), मधुबनी (1593), पश्चिमी चंपारण (1447), दरभंगा (1350), पटना (1148) तथा कटिहार (1002) जिलों में है।
जारी उत्तरों में से पेपर-I के विज्ञान विषय की उत्तर कुंजी वेबसाइट से हटा दिया गया है। इसको लेकर समिति ने एक विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति के अनुसार, समिति को समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि पेपर-I के विज्ञान विषय की गलत उत्तरकुंजी बेवसाइट पर अपलोड हो गई थी।
BSEB द्वारा घोषित इन विषयों के प्रोविजनल उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करने के लिए समिति द्वारा अभ्यर्थयों को 21 सितंबर तक का समय दिया गया है। अभ्यर्थी समिति की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर लॉग इन कर साक्ष्य सहित अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
कुल 69,692 पदों को स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई।
सुशील कुमार ने कहा कि शिक्षक बहाली की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है। उन्होंने अभ्यर्थियों को किसी भी तरह के झांसे में नहीं आने और ऐसे फोन कॉल्स के बारे में उचित फोरम पर शिकायत करने की सलाह दी है।
एजेंसी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि किसी भी परीक्षा से संबंधित विशिष्ट विवरण की जानकारी इंफोर्मेशन बुलेटिन के माध्यम से दी जायेगी, जो परीक्षा के पंजीकरण फॉर्म का शुरूआत के समय प्रकाशित किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले bsebstet.com पर जाना होगा। उसके बाद Objection Tracker पर क्लिक करना है। उसके बाद जो पेज खुलेगा उसपर अभ्यर्थी अपना विवरण दर्ज कर देंगे। तत्पश्चात Make Payment का Options आएगा। Payment करने के बाद अभ्यर्थी Objections Panel पर जाकर किसी भी प्रश्न के उत्तरकुंजी पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
बोर्ड की तरफ से जारी कुंजी को अभ्यर्थी 15-18 सितंबर के बीच वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से चुनौती दे सकते हैं। चुनौती देने के लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपए शुल्क ऑनलाइन क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करना आवश्यक है। बोर्ड ने कहा है कि एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले bsebstet.com पर जाना होगा। उसके बाद Objection Tracker पर क्लिक करना है। उसके बाद जो पेज खुलेगा उसपर अभ्यर्थी अपना विवरण दर्ज कर देंगे। तत्पश्चात Make Payment का Options आएगा। Payment करने के बाद अभ्यर्थी Objections Panel पर जाकर किसी भी प्रश्न के उत्तरकुंजी पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने गुरूवार को अररिया जिले के कई स्कूलों का दौरा किया। के के पाठक द्वारा राजकीयकृत उच्च विद्यालय अररिया, बालिका उच्च विद्यालय अररिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गैयारी, कन्या प्राथमिक विद्यालय गैयारी के साथ-साथ कई अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अररिया […]
स्कूल के निरीक्षण के बाद केके पाठक ने कहा की एक सर्वे में अररिया के सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 20% बतायी गई थी लेकिन अब जिले में छात्रों की औसतन हाज़री 50% से भी अधिक है और रहिका टोला मध्य विद्यालय में यह आंकड़ा 81% तक पहुँच चुका है।
विभाग द्वारा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के उपलब्ध पद, प्रोन्नति तथा न्यायवाद हेतु सुरक्षित पद और अद्यतन रिक्ति से संबंधित प्रतिवेदन की मांग पहले भी की गयी थी।