सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में वह बीजेपी पर लोकतंत्र और संविधान खत्म करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं।
Also Read Story
इस 30 सेकंड के वायरल वीडियो में राहुल गांधी को बोलते सुना जा सकता है, “ये चुनाव लोकतंत्र को और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है और संविधान को नष्ट कर रही है। और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस हैं जो संविधान को और लोकतंत्र को बचा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने 22-25 लोगों को अरबपति बनाया, नरेंद्र मोदी जी करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनाने जा रहे हैं। बीजेपी और आरएसएस का समर्थन कीजिये, संविधान को बचाइए, नरेंद्र मोदी जी के बटन को दबाइए।”
एक्स पर इस एडिटेड वीडियो को शेयर करते हुए एक दक्षिणपंथी यूजर ने लिखा, “अथ राहुल गांही कथा।”
पोस्ट का आर्काइव लिंक।
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो संबंधित कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इसके जरिए हमें कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 25 अप्रैल 2024 का पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला।
ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है.
• एक तरफ BJP और RSS लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है.
• दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचा रही है.लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का समर्थन कीजिए.
संविधान को बचाइये
हाथ के बटन को दबाइये 👆 pic.twitter.com/ReKiiHvp6J— Congress (@INCIndia) April 25, 2024
पोस्ट का आर्काइव लिंक।
लगभग एक मिनट के इस मूल वीडियो में राहुल गांधी कांग्रेस के लिए वोट की अपील करते हुए कहते हैं, “ये चुनाव लोकतंत्र को और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं और संविधान को नष्ट कर रहे हैं। और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस जो संविधान को और लोकतंत्र को बचा रही है।”
इस क्रम में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा और कांग्रेस मैनिफेस्टो की भी चर्चा करते हैं। फिर कहते हैं, “नरेंद्र मोदी जी ने 22-25 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का समर्थन कीजिये, संविधान को बचाइए, हाथ के बटन को दबाइए।”
कांग्रेस के लिए वोट की अपील करते राहुल गांधी का यह वीडियो उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है।
हमने पड़ताल में पाया कि मूल वीडियो के अलग-अलग हिस्सों को इधर-उधर जोड़कर वायरल वीडियो एडिट किया गया है। जैसे, जहां राहुल गांधी ने कहा कि ‘बीजेपी और आरएसएस लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं’ वहां बीजेपी और आरएसएस की जगह कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस जोड़ दिया गया है। ठीक ऐसे ही ‘नरेंद्र मोदी जी ने 22-25 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनाने जा रहे हैं’ में नरेंद्र मोदी जी की जगह कांग्रेस लगा दिया गया है और जहां राहुल गांधी हाथ का बटन दबाने कह रहे हैं वहां नरेंद्र मोदी लगा दिया गया है।
(This story was originally published by Boom, and republished by Main Media as part of the Shakti Collective.)
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।