Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

पीएम मोदी के लिए वोट की अपील करते राहुल गांधी का एडिटेड वीडियो वायरल

मूल वीडियो में राहुल गांधी बीजेपी पर लोकतंत्र और संविधान खत्म करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

Reported By BOOM |
Published On :
edited video of rahul gandhi appealing to vote for pm modi goes viral

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।


बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में वह बीजेपी पर लोकतंत्र और संविधान खत्म करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

Also Read Story

Fact Check: Kishanganj को लेकर अफवाह फैला रहा Jitendra, PM Modi भी हैं follower

Fact Check: बिहार में जहरीली शराब से मौत को लेकर विधानसभा में मंत्री ने दिए गलत आंकड़े?

Fact Check: अररिया में कर्ज़ में डूबे परिवार ने 9 हज़ार रुपये में अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को बेचा?

Fact Check: क्या गोपालगंज में भारत बंद समर्थकों ने स्कूल बस में आग लगाई?

लोकसभा चुनावों से जोड़कर कन्हैया कुमार की 8 साल पुरानी फोटो वायरल

बिहार में राहुल गांधी के भाषण का एडिटेड वीडियो गलत दावों के साथ वायरल

Fact Check: क्या सच में तेजस्वी की पत्नी ने जदयू विधायकों के गायब होने का दावा किया?

Fact Check: क्या बिहार के स्कूलों में हिन्दू पर्वों का अवकाश घटाकर मुस्लिम त्यौहारों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं?

Fact Check: BPSC शिक्षक बहाली को लेकर News18 ने किशनगंज के इस गाँव के बारे में किया झूठा दावा

इस 30 सेकंड के वायरल वीडियो में राहुल गांधी को बोलते सुना जा सकता है, “ये चुनाव लोकतंत्र को और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है और संविधान को नष्ट कर रही है। और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस हैं जो संविधान को और लोकतंत्र को बचा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने 22-25 लोगों को अरबपति बनाया, नरेंद्र मोदी जी करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनाने जा रहे हैं। बीजेपी और आरएसएस का समर्थन कीजिये, संविधान को बचाइए, नरेंद्र मोदी जी के बटन को दबाइए।”


एक्स पर इस एडिटेड वीडियो को शेयर करते हुए एक दक्षिणपंथी यूजर ने लिखा, “अथ राहुल गांही कथा।”

screenshot of an x post by a user

पोस्ट का आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो संबंधित कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इसके जरिए हमें कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 25 अप्रैल 2024 का पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला।

पोस्ट का आर्काइव लिंक

लगभग एक मिनट के इस मूल वीडियो में राहुल गांधी कांग्रेस के लिए वोट की अपील करते हुए कहते हैं, “ये चुनाव लोकतंत्र को और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं और संविधान को नष्ट कर रहे हैं। और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस जो संविधान को और लोकतंत्र को बचा रही है।”

इस क्रम में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा और कांग्रेस मैनिफेस्टो की भी चर्चा करते हैं। फिर कहते हैं, “नरेंद्र मोदी जी ने 22-25 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का समर्थन कीजिये, संविधान को बचाइए, हाथ के बटन को दबाइए।”

कांग्रेस के लिए वोट की अपील करते राहुल गांधी का यह वीडियो उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है।

हमने पड़ताल में पाया कि मूल वीडियो के अलग-अलग हिस्सों को इधर-उधर जोड़कर वायरल वीडियो एडिट किया गया है। जैसे, जहां राहुल गांधी ने कहा कि ‘बीजेपी और आरएसएस लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं’ वहां बीजेपी और आरएसएस की जगह कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस जोड़ दिया गया है। ठीक ऐसे ही ‘नरेंद्र मोदी जी ने 22-25 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनाने जा रहे हैं’ में नरेंद्र मोदी जी की जगह कांग्रेस लगा दिया गया है और जहां राहुल गांधी हाथ का बटन दबाने कह रहे हैं वहां नरेंद्र मोदी लगा दिया गया है।

(This story was originally published by Boom, and republished by Main Media as part of the Shakti Collective.)

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Related News

India Today ने Assam के युवक की Kishanganj में हत्या की अफ़वाह फैलायी?

पूर्णिया: पाकिस्तानी झंडे की अफवाह के बाद मीडिया ने महिला को किया प्रताड़ित

सीमांचल में पलायन नहीं कर रहे हिन्दू, दैनिक जागरण के झूठ का पर्दाफाश

Fact Check: क्या दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चे किशनगंज, अररिया में पैदा होते हैं?

स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी: आधी हकीकत, आधा फसाना

अभियान किताब दान: पूर्णिया में गांव गांव लाइब्रेरी की हकीकत क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी