लगातार हो रही बारिश से बिहार के कटिहार में चारों ओर पानी भर जाने के कारण तक़रीबन तीन दर्जन सांप ने स्कूल को अपना बसेरा बना लिया है। मामला कटिहार ज़िले के बारसोई प्रखंड अंतर्गत बलतर पंचायत स्थित प्राथमिक स्कूल मनोहरी का है। सांप के डर से स्कूल में बच्चे की उपस्थिति बहुत कम हो गई है।
मनोहरी स्कूल में पिछले तीन दिनों के अन्दर अब तक तक़रीबन तीन दर्जन सांप निकल चुके हैं। इससे छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है। बच्चे डर से स्कूल जाने से बच रहे हैं।
Also Read Story
स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि आसपास के इलाकों में पानी भर जाने के कारण पिछले कई सालों से सांप अक्सर स्कूल में अपना बसेरा बना लेते हैं, फिर भी प्रशासन गंभीरता से मामले को नहीं देख रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर स्कूल के चारों ओर बाउंड्री बना दी जाएगी तो सांप स्कूल में नहीं आ पाएंगे।
स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार साह ने बताया कि पिछले साल भी इस स्कूल में कई बार सांप निकला था। उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिनों के अन्दर स्कूल में 35 से भी अधिक सांप निकला है। इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गई और वह निरीक्षण के लिये भी आये।
उन्होंने आगे बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर स्कूल को बंद कर दिया गया है तथा स्कूल के सभी हिस्सों की जांच और दवाइयां छिड़कने के बाद ही स्कूल को फिर से चालू किया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।