बिहार कृषि विभाग अन्तर्गत ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिये बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार (इंटरव्यू) से पहले दस्तावेज सत्यापन होगा। आयोग ने दस्तावेज़ सत्यापन से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया है।
कार्यक्रम के अनुसार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पदों के लिये दस्तावेज़ों का सत्यापन 5-15 जून के बीच होगा। साथ ही अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) और सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) पदों के लिये सिर्फ 15 जून को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
Also Read Story
अभ्यर्थी 29 मई से onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने लॉग-इन पासवर्ड से अपने डैशबोर्ड में लॉग-इन करने के बाद वाटरमार्क्ड (Watermarked) दस्तावेज तथा प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग ने अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सभी मूल प्रमाण-पत्रों और सम्बन्धित डाउनलोडेड वाटरमार्क्ड दस्तावेज/प्रमाण-पत्र के साथ दिये गये समयानुसार उपस्थित होने की सलाह दी है।
बताते चलें कि आयोग ने 17 मई को ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों के लिये हुई लिखित परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया था। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिये आमंत्रित किया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।