अररिया : अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के गर्ल्स स्कूल तिलकोबाड़ी कैंपस में बुधवार को तीसरा वार्षिक पुरस्कार वितरण और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अररिया डीएम इनायत खान थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन शेख मुफी जुद्दीन अल-रियाजी ने की।
Also Read Story
डीएम इनायत खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूर नहीं मजबूत बनें और शिक्षा के माध्यम से देश का नाम रोशन करें। शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है।
“कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, जो बने अच्छा बने,” डीएम ने कहा। डीएम ने चैयरमैन मुफीजुद्दीन अल-रियाजी को स्कूल खोलने पर बधाई दी और साथ ही पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुरैशा इब्राहिम को पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर मौलाना मुफी जुद्दीन ने कहा कि डीएम को बुलाने का मकसद, हमारे देश की लड़कियां कैसे आगे बढ़ सकती हैं? ऊंचाई को कैसे छू सकती हैं? इस ओर ध्यान आकर्षित करना है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
