बिहार के किशनगंज में एक यूनिट B टाइप District Emergency Response Facility–cum– Training Centre का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। कार्य भवन निर्माण विभाग (बीसीडी), भवन प्रमंडल किशनगंज द्वारा लगभग सात करोड़ राशि की लागत से ये काम किया गया है।
महेशबथना स्थित उक्त भवन BCD द्वारा अंचलाधिकारी, किशनगंज को हस्तांतरित कर दिया गया है।
Also Read Story
इस भवन के निर्माण का मुख्य उद्देश्य ज़िले में बाढ़ की समस्या से छुटकारा पाना और SDRF के जवानों को गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है।
ज्ञात हो कि किशनगंज ज़िला, बिहार के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिलों में से एक है। हर साल किशनगंज में बाढ़ आने की वजह से फसल, मवेशी व जान–माल की बहुत क्षति होती है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।