बिहार सरकार ने राज्य के तीन जिलों — पूर्वी चम्पारण, जमुई और पूर्णिया — में डिजिटल तारामंडल / स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी एजुकेशन सेंटर की स्थापना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह स्वीकृति केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की “Scheme for Promotion of Culture and Science (SPoCS)” योजना के अंतर्गत दी गई है।
इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹39.00 करोड़ (उनचालीस करोड़ रुपये मात्र) तय की गई है। इसमें से ₹22.20 करोड़ (बाईस करोड़ बीस लाख रुपये) राज्य सरकार वहन करेगी। शेष राशि केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
Also Read Story
इस महत्वाकांक्षी योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए बिहार सरकार ने राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (National Council of Science Museums – NCSM) को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में मनोनीत किया है। यह परिषद केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय का एक उपक्रम है, जो देश भर में विज्ञान शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने का कार्य करती है।
इस योजना का उद्देश्य राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में वैज्ञानिक सोच एवं दृष्टिकोण का विकास करना है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और विद्यार्थियों के बीच विज्ञान शिक्षा को लोकप्रिय बनाया जाएगा। साथ ही, इन केंद्रों की स्थापना से शैक्षणिक पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे आम जनता, छात्र-छात्राएं तथा पर्यटक लाभान्वित होंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।