बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं, सत्ता पक्ष शुरू से ही तय समय पर चुनाव कराने पर ज़ोर दे रहा है लेकिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार इसका विरोध कर रहे थे।
[wp_ad_camp_1]
Also Read Story
तेजस्वी ने बीते दिनों में लगातार सरकार पर लाशों पर चुनाव कराने का आरोप लगाया है, यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा था कि वो पारंपरिक तरीके से चुनाव कराना चाहते हैं जो कोरोना काल मे संभव दिखाई नहीं पड़ता। लेकिन अब तेजस्वी के सुर बदले-बदले नज़र आ रहे हैं।
आज पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन लोगों से राय मांगी थी, जिसका जवाब उन्होंने दे दिया है। अब उसके बाद चुनाव आयोग जो तय करेगा वो सभी लोगों को मान्य होगा।
[wp_ad_camp_1]
ये पहला मौका है जब तेजस्वी ने इस तरह से चुनाव को लेकर इशारों ही इशारों में हामी भरी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुशांत सिंह की मौत के मामले में चौतरफा घिरीं रिया चक्रवर्ती को लेकर कोई सीधा जवाब नहीं दिया।
मीडिया के सवालों पर तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी और जाँच हो रही है। वैसे भी यह मामला सब-ज्यूडिस है इसलिए इस पर बोलना उचित नहीं होगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।