Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

Deputy CM Tarkishore Prasad के शहर कटिहार की हवा सांस लेने लायक नहीं

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से 23 मार्च को जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक रिपोर्ट में सीमांचल के कटिहार शहर को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है।

Main Media Logo PNG Reported By Main Media Desk |
Published On :
Katihar Pollution

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से 23 मार्च को जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक रिपोर्ट में सीमांचल के कटिहार शहर को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है।


रिपोर्ट में देश के 156 शहरों की 24 घंटे की हवा की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया गया है। इनमें से कटिहार जिले के कटिहार शहर की हवा की गुणवत्ता सबसे खराब है।

Also Read Story

अररिया में मूसलाधार बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा

किशनगंज: कनकई और बूढ़ी कनकई नदी के उफान से दिघलबैंक में बाढ़, लोगों का पलायन जारी

किशनगंज में भारी बारिश से नदियां उफान पर, ग्रामीण नदी कटाव से परेशान

नेपाल में भारी बारिश से कोशी, गंडक और महानंदा नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना, अलर्ट जारी

कटिहार की मधुरा पंचायत में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा पानी, लोग फंसे

पूर्णिया: बायसी में नदी कटाव का कहर, देखते ही देखते नदी में समाया मकान

कटिहार में गंगा और कोसी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का कहर

बाढ़ से सहरसा में सैकड़ों घर कटान की ज़द में, घर तोड़ दूसरी जगह ले जा रहे लोग

बाढ़ प्रभावित सहरसा में सरकारी नाव उपलब्ध नहीं, लोग चंदा इकट्ठा कर बना रहे नाव

रिपोर्ट के मुताबिक, कटिहार शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 429 है, जो देश के सभी शहरों से बहुत अधिक है।


deputy cm tarkishore prasad hometown katihar air is not breathable

उल्लेखनीय हो कि भारत में वायु में पीएम-10 की स्वीकृत मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर (24 घंटे में) होनी चाहिए। यानी कि प्रति घन मीटर में 100 माइक्रोग्राम पीएम-10 सेहत के लिए हानिकारक नहीं है। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक, कटिहार में पीएम-10 की मौजूदगी स्वीकृत मात्रा से चार से गुणा अधिक है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि कटिहार शहर में सिर्फ एक मॉनीटरिंग स्टेशन है, इसी स्टेशन से पार्टिकुलेट मैटर (पीएम)-10 के आंकड़े जुटाये गये हैं। बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कटिहार शहर की वायु गुणवत्ता को गंभीर बताया है। इसका मतलब है कि अगर ऐसी गुणवत्ता वाली हवा में सांस ली गई, तो स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार पड़ सकता है। अगर कोई पहले से बीमार है, तो इस हवा में सांस लेने उसके लिए और भी खतरनाक हो सकता है।

deputy cm tarkishore prasad hometown katihar air is not breathable

पार्टिकुलेट मैटर बहुत छोटा लगभग 10 माइक्रोमीटर आकार का तत्व है, जो धूल और धुएं में पाया जाता है। जानकारों के मुताबिक, पीएम-10 अगर शरीर में प्रवेश कर जाए, तो इससे फेफड़े की बीमारी, दमा, हृदयाघात, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी रिपोर्ट में अररिया और किशनगंज शहर भी शामिल हैं, लेकिन अररिया की वायु गुणवत्ता तुलनात्मक रूप से ठीक है जबकि किशनगंज की वायु गुणवत्ता खराब है।

रिपोर्ट में सीमांचल के तीन शहरों के अलावा आरा, बेतिया, भागलपुर, छपरा, बक्सर, गया, हाजीपुर समेत अन्य 12 शहर शामिल हैं। इनमें से सहरसा, मुंगेर और भागलपुर की हवा काफी खराब बताई गई है।

क्यों बढ़ा कटिहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक

कटिहार शहर में हालांकि वायु गुणवत्ता सूचकांक के लिए एक ही मॉनीटरिंग स्टेशन से आंकड़े लिये गये हैं। ऐसे में ये मानना मुश्किल है कि पूरे शहर में ऐसी ही वायु गुणवत्ता होगी। स्थानीय एक्टिविस्ट विक्टर झा ने कहा, “कटिहार शहर में न कोई बड़ी फैक्टरी है और न ही कोई बड़ा कंस्ट्रक्शन हो रहा है, फिर यहां की वायु गुणवत्ता इतनी खराब कैसे हो गई, समझ से परे हैं।”

Katihar Victor Jha

पर्यावरणविद मोहित रे कहते हैं, “ये कोई जरूरी नहीं कि बड़ी फैक्टरियां हों, तो ही पीएम-10 अधिक होगा। अगर सड़कें अच्छी नहीं हैं। सड़कों पर धूल अधिक उड़ती है। ट्रक व अन्य भारी वाहनों की आवाजाही अधिक है, तो भी पीएम-10 बढ़ सकता है।”

ग्रीनपीस इंडिया के सीनियर क्लाइमेट कैम्पेनर अविनाश चंचल कहते हैं, “जीवाश्म ईंधन जलाने, कंस्ट्रक्शन साइट्स की धूल, ट्रांस्पोर्टेशन व खुले में कूड़ा जलाने की वजह से वातावरण में पीएम-10 की मात्रा बढ़ जाती है।”

Avinash Chanchal

यहां ये भी बता दें कि कटिहार शहर का वायु गुणवत्ता का निर्धारण सिर्फ एक मॉनीटरिंग स्टेशन से किया गया है। अविनाश चंचल कहते हैं, “मॉनीटरिंग स्टेशनों का कम होना एक गंभीर समस्या है। एक मॉनीटरिंग स्टेशन से पूरे शहर की वायु गुणवत्ता का पता नहीं लगाया जा सकता है, इसलिए मॉनीटरिंग स्टेशनों को बढ़ाने की जरूरत है।”

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ये रिपोर्ट कितनी गंभीर है? इस सवाल पर मोहित रे कहते हैं, “अगर सिर्फ एक दिन ज्यादा खराब है हवा, तो बहुत चिंता की बात नहीं है। लेकिन शहर की वायु गुणवत्ता की लगातार निगरानी करनी चाहिए और लगातार ऐसी ही वायु गुणवत्ता रहती है, तो इसे कम करने के उपाय करने की जरूरत है।”

“पीएम-10 का अधिक होना सबसे ज्यादा उन लोगों की सेहत पर प्रभाव डालता है, जो बाहर रहते हैं। मसलन रोड किनारे ठेला-खोमचा लगाने वाले, कंस्ट्रक्शन साइट्स या अन्य खुली जगह पर काम करने वाले मजदूर, फुटपाथ पर रहने वाले लोग इस प्रदूषण की जद में आते हैं,” अविनाश चंचल ने कहा।

गौरतलब हो कि पिछले साल जलवायु परिवर्तन को लेकर आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि सीमांचल के जिलों में जलवायु परिवर्तन का प्रभाव सबसे ज्यादा बढ़ेगा।

सीमांचल के जिले पहले से ही कटाव और बाढ़ की समस्या से हलकान हैं, ऐसे में अब वायु प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट ने सीमांचल के लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Main Media is a hyper-local news platform covering the Seemanchal region, the four districts of Bihar – Kishanganj, Araria, Purnia, and Katihar. It is known for its deep-reported hyper-local reporting on systemic issues in Seemanchal, one of India’s most backward regions which is largely media dark.

Related News

सहरसा में कोसी नदी के कटाव से सैकड़ों घर नदी में समाये, प्रशासन बेख़बर

कटिहार जिला के बरारी में घरों में घुसा बाढ़ का पानी

पूर्णिया: महानंदा में कटाव से आधा दर्जन घर नदी में समाए, दर्जनों मकान कटाव की ज़द में

सुपौल: “हमें चूड़ा – पन्नी नहीं, पुनर्वास चाहिए”- बाढ़ पीड़ितों का धरना

सिक्किम में तीस्ता ने मचाई तबाही, देसी-विदेशी 1200 पर्यटक फंसे, राहत अभियान युद्ध स्तर पर

बिहार: मई में बढ़ेगी लू लगने की घटना, अप्रैल में किशनगंज रहा सबसे कम गर्म

बारसोई में ईंट भट्ठा के प्रदूषण से ग्रामीण परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार के इस गांव में कुत्तों का आतंक, दर्जनों घायल, लाठी ले घूम रहे बच्चे

बिहार भू-सर्वे के बीच कैथी में लिखे दस्तावेजों को लेकर लोग परेशान

किशनगंज में लो वोल्टेज की समस्या से बेहाल ग्रामीण, नहीं मिल रही राहत

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये