चुनावी ड्यूटी के दौरान बिहार के अररिया में जिन होमगार्ड जवानों की मौत हुई थी, उनके आश्रितों को ज़िला प्रशासन ने 15-15 लाख रुपये मुआवज़ा दिया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण में अररिया में ड्यूटी के दौरान चार होमगार्ड जवानों की मौत हो गई थी।
ये होमगार्ड जवान सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर से चुनावी ड्यूटी करने अररिया आये थे। ये सभी जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात थे। मृतकों में होमगार्ड जवान सुधीर सिंह, रौशन कुमार और मुकेश कुमार साह शामिल थे।
Also Read Story
अररिया के जिला पदाधिकारी इनायत खान ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दिवंगत के आश्रितों को 15-15 लाख रुपये की राशि प्रदान की।
डीएम कार्यालय कक्ष में दिवंगत की आश्रित पत्नियों को ये सहायता राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर उसका प्रमाण पत्र दिया गया। आश्रित पत्नियों में सुनीता देवी, संतोष देवी, रजनीवाला देवी और आशा देवी शामिल हैं।
इस मौके पर इनायत खान ने उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया कि सभी दिवंगत की पत्नियों को 15-15 लाख रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है, ताकि आश्रितों को जीवनयापन में कोई परेशानी न हो।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।