पूर्णिया जिले में डेंगू के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर बनी हुई है। अब तक जिले में डेंगू के कुल 34 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 24 शहरी क्षेत्रों से हैं। फिलहाल, 2 मरीज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं, जबकि बाकी मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं और डॉक्टरों के संपर्क में हैं। पूर्णिया के सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू जैसी बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रिय है।
विशेष वार्ड और बेड की व्यवस्था
डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में विशेष वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें दर्जन भर बेड उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा ब्लॉक को फिलहाल डेंगू वार्ड में तब्दील कर दिया गया है, जहां मरीजों के इलाज के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। अनुमंडल स्तर पर अस्पतालों में 5 बेड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 बेड का वार्ड तैयार किया गया है।
Also Read Story
फॉगिंग, सफाई और सावधानी बरतने की अपील
नगर निगम क्षेत्र में सफाई और फॉगिंग का कार्य नगर निगम के जिम्मे है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने स्वयं सफाई का जिम्मा संभाल रखा है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, सफाई पर ध्यान दें और बारिश का पानी जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि मच्छरदानी का उपयोग करें और बरसात में विशेष सावधानी बरतें।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।