बिहार के किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर टाउन हॉल के पास जिले के मानव बल कर्मियों ने सोमवार को राज्य सरकार के खिलाफ एकदिवसीय प्रदर्शन किया।
बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले हुए प्रदर्शन में विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बलों ने मानदेय में बढ़ोतरी, सेफ्टी किट की उपलब्धता और ऑन-ड्यूटी जान गंवाने वाले कर्मियों के आश्रितों के लिए पेंशन जैसी नौ सूत्रीय मांगें रखीं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के विरुद्ध नारे लगाए।
Also Read Story
प्रदर्शन में शामिल मानव बल कर्मियों का कहना है कि वे महीने के 30 दिन काम करते हैं लेकिन उन्हें केवल 26 दिनों का पारिश्रमिक मिलता है। वर्तमान में उन्हें 9300 रुपये मासिक वेतन मिल रहा है जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पाता है ।
सोमवार 23 दिसंबर को बिहार विद्युत विभाग के मानव बल कर्मियों ने राज्य के अलग अलग शहरों में प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्य सरकार को अपनी सभी मांगों को पूरा करने के लिए 25 जून 2025 तक की समयसीमा दी है। मांगें पूरी न होने पर राज्य के सभी मानव बल हड़ताल पर बैठेंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।