किशनगंज ईंट निर्माता संघ के बैनर तले दर्जनों उद्योगपतियों ने गुरुवार को अंबेडकर टाउन हॉल के समीप सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया।
उसके उपरांत उद्योगपतियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिला ईंट निर्माता संघ की मुख्य मांगों में GST दरों में अप्रत्याशित वृद्धि, कोयले की कम उपलब्धता और अधिक कीमत, सरकारी विभागों में लाल ईंटों पर अनावश्यक प्रतिबन्ध शामिल हैं।
Also Read Story
धरने पर बैठे संघ के उद्योगपतियों ने कहा कि ईंट व्यवसाय पूर्णतः मजदूरों पर आश्रित व्यवसाय है। एक एक भट्टे से सैंकड़ों परिवारों का भरण पोषण चलता है।
इस व्यवसाय पर ध्यान न दिया गया तो इनकी रोजी रोटी पर भी आफत आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो पूरे देश में ईंट निर्माता संघ के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
उधर अररिया में भी इट निर्माता संघ के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। यह मार्च अररिया के विभिन्न चौक चोराहों से होते हुए धरना स्थल पर पहुँच कर सभा में तब्दील हो गया।
शिक्षक बहाली के लिए अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, मंत्री ने दिया जल्द बहाली का आश्वासन
भाजपा नेताओं की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे की तैयारी तेज
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
