Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

दिल्ली पुलिस ने किशनगंज के युवक को बांग्लादेशी होने के शक में हिरासत में लिया

मैनुल हक़ के बड़े भाई मिकाइल ने 'मैं मीडिया' से बताया कि उनका भाई किसी बांग्लादेशी नागरिक से बात किया करता था। इंटरनेट पर संभतः फोन नंबर का आदान प्रदान हुआ और फिर दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने उसे बांग्लादेशी होने के शक में गुड़गांव से डिटेन किया।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
delhi police detained a youth from kishanganj on suspicion of being a bangladeshi

दिल्ली से सटे गुड़गांव में बीते 22 मई को बिहार के एक युवक को बांग्लादेशी होने के शक में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। 22 वर्षीय मैनुल हक़ किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत कुट्टी पंचायत स्थित अहमदनगर गांव का रहने वाला है। वह पिछले कुछ महीने से गुड़गांव की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहा है। कुछ समय पहले वह किसी बांग्लादेशी नागरिक से इंटरनेट पर बातचीत करने लगा जिसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने उसे बांग्लादेशी नागरिक होने के शक में डिटेन कर लिया।


मैनुल हक़ के बड़े भाई मिकाइल ने ‘मैं मीडिया’ से बताया कि उनका भाई किसी बांग्लादेशी नागरिक से बात किया करता था। इंटरनेट पर संभतः फोन नंबर का आदान प्रदान हुआ और फिर दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने उसे बांग्लादेशी होने के शक में गुड़गांव से डिटेन किया।

Also Read Story

मुस्लिम युवक की टोपी उछाली, हत्या की, पुलिस ने कहा – मामला हेट क्राइम का नहीं

बिहार: जमूई के इस गांव में क्यों हुआ साम्प्रदायिक तनाव?

बांग्ला पक्खो: पश्चिम बंगाल में हिंदी भाषियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले लोग कौन हैं?

बिहार के नवादा में जमीन कब्जाने के लिए जलाई महादलित बस्ती, फायरिंग – बमबारी

पूर्णिया में इजराइल के खिलाफ कथित विवादित पोस्ट ने लिया साम्प्रदायिक रंग

KBC News Katihar ने वीडियो में लगाई पैग़म्बर मोहम्मद की ‘तस्वीर’, FIR दर्ज

पटना में महादलित महिला को निर्वस्त्र करने की पूरी घटना क्या है?

पश्चिम बंगाल में मुस्लिम छात्र बना 12वीं में 2nd Topper, तो लोगों ने लिखा- “आतंकवादी बनेगा”

बिहारशरीफ हिंसा मामले में आरोपियों ने किया सरेंडर

“बांग्लादेश के किसी नंबर से वह बराबर बात करता है। पुलिस को इस पर शक हुआ। 22 मई को डिटेन करने के बाद मैनुल का हमारे पास फ़ोन आया और उसने अब्बा का आधार कार्ड मांगा। शुरू में उसने कहा कि कंपनी में दस्तावेज़ की ज़रूरत है लेकिन बाद में पूछने पर उसने पूरी बात बताई। इस खबर से हमलोग बहुत घबरा गए थे कि उसको इतने संगीन मामले में स्पेशल ब्रांच वाला उठाके ले गया,” मैनुल के भाई मिकाइल ने कहा।


24 घंटे बाद किया रिहा

मैनुल पिछले 3 वर्ष से बाहर काम कर रहा है। गुड़गांव आने से पहले वह आगरा में काम कर रहा था। उसके पिता किसान हैं और बेटों के साथ मिलकर बीज की छोटी सी दुकान भी चलाते हैं। पैसों की तंगी के कारण मैनुल ने नौवीं से आगे पढ़ाई नहीं की और काम में लग गया।

बांग्लादेशी नागरिक होकर अवैध रूप से देश में रहने के शक में मैनुल को पुलिस ने लगभग 24 घंटे कस्टडी में रखा। इस दौरान स्पेशल ब्रांच की टीम ने मैनुल के घर वालों के दस्तावेज़ जांच किये और फिर उसे छोड़ दिया। पुलिस ने मैनुल को छोड़ने के समय दोबारा विदेशी नागरिक से बात न करने की चेतावनी दी। “विदेश में किसी की दोस्ती हो सकती है लेकिन उसको ऐसे शक करके बांग्लादेशी बोलकर डिटेन कीजियेगा, यह तो सरासर गलत है,” मोहम्मद मिकाइल कहते हैं।

मिकाइल के अनुसार मैनुल पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और जांच के बाद उसे जाने दिया गया। अब वह नियमित रूप से उसी कॉन्स्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहा है।

जिस समय मैनुल हक़ को हिरासत में लिया गया, उस वक़्त कोचाधामन के पूर्व कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम दिल्ली में थे। मैनुल के परिवार ने उनसे मदद मांगी। हमने इस मामले को और गहराई से जानने के लिए पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम से बात की।

उन्होंने बताया कि इस घटना की खबर मिलने पर उन्होंने गुड़गांव में जहां मैनुल काम कर रहा था वहां के एक कर्मचारी से बात की जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्पेशल ब्रांच के एक अफसर का नंबर मिला। उस अफसर ने कहा कि मैनुल के दस्तावेज़ जांच किये जा रहे हैं, वह निर्दोष पाया गया तो उसे छोड़ दिया जाएगा।

मुजाहिद आलम बताते हैं, “हमने फिर मैनुल से फ़ोन पर बात की। उस समय लड़का पुलिस कस्टडी में था। उसने बताया कि किसी जानने वाले से वह कभी कभी बांग्लादेश में बात करता था। डिटेन करने की खबर से घर में रोना-पीटना मच गया। एक अफसर से मेरी बात हुई। उन्होंने काफी अच्छे तरीके से हमें उपडेट किया और अगले दिन उसे छोड़ दिया गया। इसमें आपलोग यह अपील कर दीजिये कि किसी अनजान व्यक्ति से विदेश में बात नहीं करना है।”

सीमांचल के मज़दूरों पर ‘विदेशी’ का टैग लगाने की कोशिश?

पूर्व विधायक ने इस घटना पर अपनी चिंता जताते हुए आगे कहा कि देश में नफरत का माहौल फैलाकर एक नैरेटिव बना दिया गया है कि सीमांचल में बांग्लादेशी रहते हैं। इससे पिछड़ेपन का शिकार सीमांचल के जिलों से बड़ी संख्या में पलायन करने वाले मज़दूरों को बाहर और परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

“केंद्र में जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से एक समुदाय को हर मामले में निशाना बनाया जा रहा है। वह शेरशाहबादी बिरादरी का एक लड़का है, उसको बांग्लादेशी होने के शक में चौबीस घंटे कस्टडी में रखा। किसी बांग्लादेशी नागरिक से दोस्ती हुई होगी तो वह बात करता था। भाजपा का यही काम होता है कि एक समुदाय को निशाना बनाकर, उसको नीचे दिखा कर दूसरे समुदाय को खुश करके वोट ले,” मुजाहिद आलम बोले।

आगे उन्होंने कहा कि सीमांचल में पलायन का मुद्दा तो सालों से रहा ही है, अब यहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विदेशी बताने की कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

“यह सिर्फ एक मामला नहीं है। उत्तराखंड, नैनीताल से अपने क्षेत्र के लड़के मुझे फ़ोन कर रहे हैं कि पुलिस उनलोगों को तंग कर रही है कि तुमलोग बांग्लादेशी हो। कह रही है कि थाना से लिखवा कर लाओ। इसी तरह मैं दिल्ली में जहांगीरपुरी में रुका हुआ था, वहाँ पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के कुछ बंगाली भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं उन्हें पुलिस तंग करती है कि तुमलोग बांग्लादेशी हो, ये काग़ज़ लाओ वो काग़ज़ लाओ। वे लोग बांग्ला बोलते हैं इसलिए शक कर रहे हैँ,” मास्टर मुजाहिद बोले।

 

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

बिहारशरीफ में कैसे और कहां से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा?

मदरसा अजिजिया: तारीख का एक सुनहरा पन्ना, जो अब राख हो गया

सीमांचल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे: प्रवीण तोगड़िया

कटिहार में मस्जिद के सामने ह्यूमन चेन की वायरल तस्वीर की पूरी कहानी

Exclusive: शादी की आतिशबाजी को पाक की जीत से जोड़ने के पीछे बजरंग दल

सीमांचल को साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की प्रयोगशाला बना रहे हिन्दुत्ववादी संगठन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

डायन बता पांच लोगों को ज़िंदा जलाने वाला पूर्णिया का गांव अंधविश्वास के दलदल से कब निकल पाएगा?

हिरासत में मौतों का केंद्र अररिया! फिर एक मौत, उठने लगे सवाल

बहादुरगंज का ‘साइको पुलिसवाला’, क्रूरता के कई मामले आये सामने

बिहार में नदी कटाव के साए ज़िंदगियाँ और जगती उम्मीदें

सहरसा में कोसी से सटे दर्जनों गांवों पर मंडराया बाढ़-कटाव का खतरा