बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के टेढ़ागाछ इलाके में लम्बे समय से एक डिग्री कॉलेज की मांग रही है। चुनाव दर चुनाव यह क्षेत्र का बड़ा मुद्दा रहा है। आखिरकार अब टेढ़ागाछ की ये मांग पूरी होने जा रही है।
टेढ़ागाछ अंचलाधिकारी ने भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट सौंप दी है, जिससे डिग्री कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है।
Also Read Story
बैरिया मौजा की थाना संख्या- 77, खाता- 140, खेसरा- 288 की 5 एकड़ जमीन पर डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।
ये जमीन खनियाबाद पंचायत में स्थित है।
स्थानीय बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने टेढ़ागाछ में डिग्री कॉलेज को लेकर विधानसभा में कई बार आवाज उठाई थी और संबंधित विभागों से संवाद किया था।
उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा। ये कॉलेज हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।