पूर्णिया: जिले के कसबा प्रखंड की सधुबैली पंचायत में डीलर की मनमानी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां डीलर के बेटे पर KYC के नाम पर गांव के लोगों से अंगूठे का निशान लेकर अनाज देने से मना करने का आरोप है। सर्रा बथनाहा गांव के लोग इस बात से आक्रोशित हैं और इस मामले को लेकर पूर्णिया एसडीएम से लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर के बेटे मोहम्मद इमरान ने केवाईसी और नए नाम जोड़ने के बहाने से अंगूठे का निशान ले लिया, लेकिन अनाज नहीं दिया। इतना ही नहीं, शिकायत है कि इमरान अपने आप अनाज उठाकर ले जाता है और ग्रामीणों के पूछने पर उन्हें बरगला कर वापस भेज देता है। स्थानीय मार्केटिंग ऑफिसर द्वारा भी इस मामले की जांच पूरी कर ली गई है।
Also Read Story
ग्रामीणों का कहना है कि मोहम्मद इमरान ने केवाईसी और नाम जोड़ने के नाम पर प्रति व्यक्ति 500 से लेकर प्रति परिवार 2500 रुपये तक की ठगी की है। इसके बावजूद न केवाईसी हुई और न ही अनाज मिला। ग्रामीणों ने कहा कि वे इस धोखाधड़ी को समझ नहीं पाए और बिना सोचे-समझे अंगूठे का निशान लगाते रहे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इमरान अक्सर मशीन लेकर घरों में पहुँच जाता है, विशेषकर जब घर में सिर्फ महिलाएँ होती हैं। ऐसे में वह उन्हें बरगला कर अंगूठे का निशान ले लेता है।
इस मामले में स्थानीय वार्ड सदस्य मो. आलम ने भी मोहम्मद इमरान के भ्रष्ट आचरण की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इमरान की शिकायतें पहले से आ रही हैं, और जब उन्होंने खुद समझाने की कोशिश की, तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई।
मोहम्मद इमरान के भाई ने इस मामले को झूठा बताया और कहा कि उनका स्थानीय वार्ड सदस्य से जमीन का विवाद चल रहा है, जिस कारण राजनीति के तहत उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
कसबा प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर ने भी डीलर पुत्र मोहम्मद इमरान के खिलाफ शिकायतों को सही ठहराया है। ग्रामीणों का सामूहिक आवेदन एसडीएम कार्यालय पहुंचने के बाद से इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।