किशनगंन जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत धनतोला पंचायत में एक व्यक्ति पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। मामला दिघलबैंक थाना क्षेत्र के कजला खरवाल टोली गांव का है जहां 26 वर्षीय ग्रहणी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार रात से हत्या के आरोपी खरवालटोली कजला चौक निवासी 32 वर्षीय मनेरुल हक़ के घर से लड़ाई झगड़े की आवाज़ें आ रही थीं।
मंगलवार दोपहर को गांव के कुछ लोगों ने मनेरुल को उसके घर से भागते हुए देखा उसे बगल के बालुबाड़ी गांव के निकट पकड़ लिया। आरोपी के घर से सौ मीटर की दूरी पर मक्के की खेत में उसकी 26 वर्षीय पत्नी नुरफुन निसा की लाश बरामद की गई। गांववासियों ने मृतिका के पति को पुलिस के हवाले कर दिया है।
Also Read Story
आरोपी व्यक्ति पर अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या का आरोप है। घटनास्थल पर पहुँचे एसआई सुरेश प्रसाद ने बताया कि हत्या के आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गांव वालों का कहना है कि आए दिन मृतका और उसके पति के बीच झगड़े होते रहते थे। मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब मक्के के खेत से महिला की लाश मिलने पर परिजनों में मातम पसरा है। मृतिका के चार छोटे बच्चे भी हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
