किशनगंज के जीआरपी थाना क्षेत्र के सरकारी रेलवे क्वार्टर में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता महिला की शव मिली है। मृतिका के परिजनों ने पति सहित ससुराल वालों पर हत्या कर पंखे से लटका देने का आरोप लगाया है।
शव की पहचान कविता कुमारी के रूप में हुई हैं। मृतका के पति प्रीतम महतो रेलवे में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं।
Also Read Story
पुलिस, प्रीतम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतका की परिजनों ने बताया कि कविता की शादी पांच वर्ष पूर्व रेलवे कर्मी प्रीतम महतो से हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद कविता ने एक बच्चे को जन्म दिया था।
परिजनों के मुताबिक, कविता की शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति और ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। मृतका के भाई ने बताया कि पूर्व में कई बार बहन के ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ना को लेकर सामाजिक स्तर पर कई बार बैठकें भी हुईं। भाई ने कहा, “थाने में भी शिकायत की गई थी। लेकिन, फिर भी ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। आज दहेज के दानवों ने मेरी बहन को मौत के घाट उतार दिया।”
रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही राज पर से पर्दा उठ पायेगा।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
