बिहार के किशनगंज में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब वो अपराध करने से बिल्कुल भी नहीं डरते हैं। ताजा मामला जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शीतलपुर का है, जहां पर गुरूवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक की गला रेतकर हत्या कर दी। साल भर के अंदर पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत यह तीसरी बड़ी घटना है। एक साल पहले एक टोटो रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश भी की गई।
मृत सीएसपी संचालक की पहचान शीतलपुर निवासी क़मरुज़्ज़मां उर्फ़ साहेब के रूप में हुई है। हत्या के विरोध में ग़ुस्साए ग्रामीणों ने बेलवा-रामगंज मुख्य पथ को जामकर प्रदर्शन करते हुए अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग की। लोगों ने बताया कि इलाक़े में लगातार हत्याएं हो रही हैं, लेकिन, पुलिस उसको रोकने में नाकाम रही है। इलाक़े में रह रहे व्यवसायी और दूसरे सीएसपी संचालक में लगातार हो रही हत्याओं से दहशत का माहौल है। मृत सीएसपी संचालक के परिजनों ने प्रशासन से इंसाफ़ की गुहार लगाई है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।