किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय, भाटाबाड़ी के मैदान में ‘प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कुल 35 अलग अलग विभागों के स्टॉल लगाए गए।, इनमें आपूर्ति, मनरेगा, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड आदि शामिल थे। साथ ही मेडिकल कैंप लगाकर बीमार ग्रामीणों का इलाज भी मुफ्त में किया गया। राशन कार्ड बनाने के लिए खाद व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के स्टॉल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ग्रामीणों ने राशन कार्ड बनाने के लिए वर्षों से कार्यालय में चक्कर काटने का आरोप लगाया। वहीं, दिव्यांगों के लिए ईएनटी (ENT) स्पेशलिस्ट चिकित्सक के शिविर में नहीं रहने से दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने आए ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की जबकि कई ग्रामीणों ने इस शिविर की तारीफ भी की।
Also Read Story
इस विशेष शिविर में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं व समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया। वहीं, ईएनटी स्पेशलिस्ट चिकित्सक के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में ईएनटी (ENT) चिकित्सक नहीं होने की वजह से परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। प्रत्येक शुक्रवार को सदर अस्पताल में दिव्यांग प्रमाणपत्र दिया जाता है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।