बिहार के अररिया स्थित रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर नहर के समीप तीन बाइक सवार अपराधियों ने मवेशी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने मवेशी व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए भी लूट लिये। घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल मवेशी व्यापारी को रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर रानीगंज थाना पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव निवासी मो. सुलेमान के 40 वर्षीय पुत्र बाबुल अख्तर के रूप में हुई है।
मृतक के पिता मो. सुलेमान ने बताया कि अपराधियों ने पहले एक फायरिंग गाड़ी पर की और उसके बाद बाबुल अख़्तर के ऊपर तीन गोलियां चलाईं। मृतक के पिता मो. सुलेमान इसमें बाल-बाल बच गये। मो. सुलेमान ने आगे बताया कि तीनों अपराधियों के पास बंदूक़ थी। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ़ की गुहार लगाई है।
Also Read Story
घटना को लेकर जोकीहाट के राजद विधायक शाहनवाज़ ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहा है और डबल इंजन की सरकार इसको कम करने में विफल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।