बिहार के पूर्णिया में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों की लूट को अंजाम दिया है। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। अपराधियों का खाकी से खौफ इस कदर उठ गया है कि उन्होंने बगैर मास्क लगाए ही शोरूम में घुसकर कट्टा लहराते हुए लूट की घटना को अंजाम दे दिया।
मामला पूर्णिया के खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन बाज़ार स्थित नेशनल हाइवे पर बने तनिष्क शोरूम का है। दोपहर में छह-सात की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
Also Read Story
तनिष्क शोरूम के एक कर्मी ने बताया कि एक अपराधी पहले से ही शोरूम में घुस कर ज्वेलरी देख रहा था। शोरूम कर्मी उन्हें कस्टमर समझ कर ज्वेलरी दिखा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार अन्य चार अपराधी हथियार के साथ अंदर घुसे और तमाम कर्मियों को फर्स्ट फ्लोर पर ले जाकर बंधक बना लिया। सभी कर्मियों के मोबाइल छीन लिये गये थे। साथ ही ज़रा सी हरकत पर उसकी कनपटी पर बंदूक़ लगा दी जाती थी। उसके बाद एक-एक कर शोरूम से गहने और नक़दी लूट कर फ़रार हो गये।
दरअसल, तनिष्क शोरूम में फेस्टिवल ऑफ डायमंड चल रहा था, जिस वजह से भारी मात्रा में डायमंड ज्वेलरी रखी हुई थी।
जांच में जुटी पूर्णिया पुलिस, इनाम की घोषणा
घटना की सूचना मिलते ही पूरा पुलिस महकमा तनिष्क शोरूम आ पहुंचा। डीआईजी से लेकर एसपी तक घंटों जांच में जुटे रहे। टेक्निकल सेल से लेकर साइबर सेल तक एक-एक बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की हरकत साफ कैद हुई है और तस्वीरें भी साफ नजर आई हैं।
घटना को लेकर पूर्णिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस संबंध में अपराधियों की सूचना देने वाले को 3 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ की लूट की बात सामने आ रही है।
वहीं, पूर्णिया पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से जनता से अपराधियों की पहचान की अपील की है। पुलिस ने पोस्ट में लिखा, “सहायक थानान्तर्गत तनिष्क शोरूम में करीब दो करोड रुपये के गहने की लूट की घटना के उद्भेदन में पूर्णिया पुलिस आप सभी जनता से अभियुक्त के पहचान में सहयोग की अपील करती है।”
पूर्व सांसद ने घटना को बताया चिंताजनक
पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने इस घटना को चिंताजनक बताया है। उन्होंने आगे लिखा कि एक साजिश के तहत पूर्णिया को फिर से एक बार वर्ष 2005 से पहले की स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
फेसबुक पर उन्होंने लिखा, “तनिष्क शो रूम में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना चिंताजनक है। घटना के उपरांत घटनास्थल पर जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। चिंता की बात यह है कि हाल के दिनों में अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ दिख रहा है। एक साजिश के तहत पूर्णिया को फिर से एक बार वर्ष 2005 से पहले की स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने आगे लिखा, “लेकिन यह सुशासन है, किसी भी सूरत में वर्ष 2005 से पहले की स्थिति पैदा नही होने दी जाएगी और न ही पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली बनने दिया जाएगा। एसपी और डीआईजी से आग्रह किया कि घटना का ससमय और सटीक उद्भेदन होना चाहिए। इस बात को समझने की जरूरत है कि अचानक अपराधियों के हौसले क्यों बुलंद हो गए। इतिहास गवाह है कि जब भी अपराधियों को राजनीतिक सरपरस्ती मिली है, उसके हौसले बढ़े हैं। लेकिन, यह नीतीश राज है, आपराधिक और अमन विरोधी फन कुचले भी जाएंगे।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।