बिहार के अररिया में लोकसभा चुनाव-2024 के वोटों की गिनती को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। वोटों की गिनती मंगलवार (4 जून) को है। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार मतगणना के दिन कृषि बाजार के मुख्य द्वार पर पुलिस के जवानों के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती रहेगी। प्रवेश करने वाले राजनीतिक पार्टी के एजेंटों को खाली हाथ ही इंट्री मिलेगी। मोबाइल ले जाने पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है।
मतगणना को लेकर अररिया क़ृषि उत्पादन बाजार समिति सह पुलिस केंद्र के प्रांगण में अररिया, फारबिसगंज, जोकीहाट, सिकटी, नरपतगंज और रानीगंज विधानसभाओं के लिए 6 हॉल बनाए गए हैं। प्रत्येक हॉल में 14-14 टेबल लगाए गए हैं, जिसमें 28 राउंड वोटों की गिनती होनी है।
Also Read Story
इस लोकसभा सीट पर भाजपा, राजद, बसपा के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों के भाग्य का भी फैसला होना है। हालांकि, मुख्य तौर से भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह और राजद उम्मीदवार शाहनवाज के बीच टक्कर है।
बताते चलें कि अररिया लोकसभा सीट के लिए 7 मई को तीसरे चरण में मतदान हुआ था। अररिया से कुल 9 प्रत्याशी अपना भाग्य आज़मा रहे हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।