बिहार के किशनगंज जिले के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल कार्यालय में पंचवर्षीय अनुरक्षण योजना को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक हुई। यह बैठक अधीक्षण अभियंता केशव साहनी की अध्यक्षता में रखी गई थी लेकिन वह अनुपस्थित रहे जिससे संवेदकों में रोष देखने को मिला।
बैठक में मौजूद संवेदकों ने अधीक्षण अभियंता पर आरोप लगाया कि बाहरी संवेदक अधीक्षण अभियंता के चहीते हैं। उनके कागज़ात कम होने के बावजूद उन्हें बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है।
Also Read Story
अधीक्षण अभियंता पर संवेदकों का फूटा गुस्सा
संवेदक परवेज़ आलम ने अधीक्षण अभियंता केशव साहनी पर मनमाने ढंग से कॉन्ट्रैक्ट बांटने का आरोप लगाया और बाहर के संवेदकों के एफडी की जांच कराने की मांग की।
“यह मनमानी है एसी (अधीक्षण अभियंता) की, वह बाहर के ठेकेदार को शह देता है। एक सौ-सवा सौ का काम वह बाहर के कांट्रेक्टर को दिया हुआ है, ये सब उसकी मिलीभगत से होता है। एसी साहब की अध्यक्षता में बैठक होनी थी, पर एसी साहब का पता नहीं है, क्या समझते हैं एसी साहब अपने आप को? बाहर का एक भी संवेदक नहीं आया है, काम लेने में सबसे आगे वही है,” परवेज़ आलम ने कहा।
“वह नहीं आये हैं, बहुत खेद का विषय है। गलत कागज़ात होने के बावजूद अशोक कुमार यादव को किशनगंज में लगभग 125 करोड़ का काम दिया गया है। अगर जांच हो जाए तो उसे ब्लैकलिस्टेड होने से, और जो अभियंता लिप्त हैं उनकी नौकरी जाने से कोई नहीं बचा सकता है। अधीक्षण अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता और अभियंता प्रमुख, ये सब भ्रष्ट लोग हैं,” संवेदक टीटू बड़वाल ने कहा।
10 दिन में किशनगंज होगा गड्ढा मुक्त: कार्यपालक अभियंता
बैठक में मौजूद विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर पंच वर्षीय योजना को लेकर संवेदकों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिया गया है। जिन संवेदकों ने इस बैठक में भाग नहीं लिया उन पर कार्रवाई के साथ साथ उनकी बनाई हुई सड़कों की भी जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा, “हमें विभागीय निर्देश मिला है कि सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करना है। सभी संवेदकों ने आश्वासन दिया है कि सड़कों का मेंटेनेंस हो जाएगा। काफी हद तक हमारी सड़कें मेंटेन हुई हैं और एक सप्ताह-दस रोज़ के अंदर हमारा पूरा किशनगंज जिला गड्ढा मुक्त हो जाएगा।”
कार्यपालक अभियंता ने आगे बताया कि बेलवा रोड की खराब गुणवत्ता की उन्हें सूचना मिली है। एक से दो दिन के अंदर जांच की प्रक्रिया पूरी कर दोषियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।