पूर्णिया के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को गोआसी मौजा में 52.18 एकड़ भूमि का हैंड ओवर कर दिया गया है, जो हवाई अड्डे के निर्माण के लिए अधिगृहीत की गई थी।
अब एएआई द्वारा एयरपोर्ट की संरचनाओं का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट की चहारदीवारी के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग ने प्राक्कलन तैयार कर उसे समर्पित कर दिया है।
Also Read Story
पहले एएआई की टेक्निकल टीम ने भूमि का सर्वे कर 3000 डाटा प्वाइंट्स के आधार पर रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें टोपोग्राफी, कंटूर मैपिंग, और भूमि का एलिवेशन शामिल था। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही पूर्णिया के निवासियों और आस-पास के लोगों को पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने की सुविधा मिल सकेगी।
पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा, जिसमें अप्रोन्न टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एयरोब्रिज, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वाटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फार्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा और सर्फेस पार्किंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। एयरपोर्ट के निर्माण में अगले 30 से 40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग की जा रही है, जिसमें पांच एयरोब्रिज का निर्माण भी शामिल होगा।
बैठक में निदेशक डीआरडीए, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।