अररिया के फारबिसगंज में कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर अररिया के फारबिसगंज में लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
रुझान में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज के स्टेशन चौक पर जश्न मनाया और हाथों में तिरंगा लेकर कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए।
Also Read Story
मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द ही पूरे देश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा। यह 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस जिस तरह से कर्नाटक में भारी बहुमत से जीत की ओर बढ़ रही है, उससे लगता है कि आने वाले दिन में पूरे देश में कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी। कर्नाटक के लोगों ने चुनाव में बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पार्टी महासचिव शाद अहमद ने बताया कि कांग्रेस की जीत का सारा श्रेय सिर्फ हमारे नेता राहुल गांधी को जाता है, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा कर पूरे देश में कांग्रेस से लोगों को जोड़ने का काम किया। हमारी पार्टी आपसी सौहार्द बनाकर चलने वाली पार्टी है। लेकिन बीजेपी ने जिस तरह से कर्नाटक में नफरत फैलाई थी और सरकार को तोड़ा था, उसका जवाब कर्नाटक की जनता ने बढ़ चढ़कर दिया है।
जश्न में शामिल में युवा प्रदेश सचिव करन कुमार पप्पू ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी की नफरत की दुकान बंद कर दी है। लोगों में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर बहुत आक्रोश है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
