किशनगंज: कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत करते हुए देश में इस कानून को लागू करने की मांग की है। किशनगंज सदर अस्पताल परिसर में आयोजित मिशन परिवार विकास अभियान के शुभारंभ के अवसर पर विधायक हुसैन ने जनसंख्या नियंत्रण के पक्ष में लोगों को जागरूक किया।
विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा, “सरकार का नारा है – हम दो हमारे दो, लेकिन हम तो कहते हैं कि सिर्फ एक ही बच्चा होना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि अगर बच्चों की संख्या कम होगी, तो उन्हें बेहतर शिक्षा और भविष्य दिया जा सकता है, जिससे देश भी खुशहाल होगा।
Also Read Story
इस दौरान विधायक ने सदर अस्पताल परिसर में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण भी किया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मिशन परिवार विकास अभियान 17 से 30 सितंबर तक जिले में चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ निःशुल्क महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी और गर्भनिरोधक दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।