Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

नीट रिजल्ट विवाद: कांग्रेस ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी की निंदा की। उन्होंने कहा कि पेपर लीक, परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार जैसी घटनाएं नीट के साथ साथ कई और परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गई हैं। केंद्र सरकार को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी पड़ेगी। अभ्यर्थियों को बार बार अनियमितताओं और पेपर लीक की घटनाओं से जूझना पड़ रहा है, यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
congress demands investigation under the supervision of supreme court in neet result

नीट परीक्षा के परिणाम और प्रश्न पर बढ़ रहे विवाद पर कांग्रेस पार्टी ने जांच की मांग कर दी है। पार्टी ने एक साथ 67 टॉपर को परीक्षा में 720 में से 720 अंक मिलने पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है। इसके अलावा एक सेंटर के 8 बच्चों के टॉप करने को भी सन्दिग्ध बताते हुए कांग्रेस इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में जांच की मांग कर रही है।


शुक्रवार को पार्टी के नेता कन्हैया कुमार ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जिस तरह की सफाई पेश कर रही है वह काफी अटपटा है। एनटीए ने कहा था कि छात्रों को ग्रेस अंक दिए जाने पर उन्हें 720 नंबर मिले हैं। कन्हैया ने कहा कि ऐसा करने से जो 67 टोपर हैं उनमें से कइयों को देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान एम्स में भी दाखिला नहीं मिल पाएगा। एम्स में 50 के करीब ही सीट होती हैं।

Also Read Story

सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद ‘बेरोज़गार’ युवाओं का दर्द

BPSC TRE-3 में भाग लेने से पहले पढ़ लें ये निर्देश, वरना परीक्षा में बैठने से हो जायेंगे वंचित

BPSC TRE-3 के लिये 17 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे अभ्यर्थी

BPSC TRE-3: 19-21 जुलाई को एक पाली और 22 जुलाई को दो पाली में होगी परीक्षा

BPSC TRE-3 परीक्षा 19-22 जुलाई को, 28 जून को हेडमास्टर पदों के लिये परीक्षा

BPSC TRE-2 में बहाल बिहार से बाहर के डेढ़ दर्जन शिक्षकों की गई नौकरी, CTET-STET में नहीं थे उत्तीर्ण

NEET UG परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, बिहार के 7 छात्र टॉप-100 में

BPSC TRE-3: गेस्ट टीचर के लिया दोबारा खुला पोर्टल, 10 जून तक कर सकेंगे आवेदन

पटना हाइकोर्ट ने BPSC के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा पर लगाई रोक

4 जून को नीट परिणाम देने पर जयराम ने उठाये सवाल

कांग्रेस का कहना है कि लाखों परीक्षार्थियों के साथ घोटाला किया गया है। यह देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के ने कहा कि जब पेपर लीक होने की खबर आई तो उसे दबा दिया गया। छात्रों के साथ इतना बड़ा छल कैसे हुआ, क्यों परीक्षा परिणाम चुनाव के परिणाम वाले दिन ही निकला गया जबकि इसे 14 जून को घोषित होना था। जय राम रमेश ने इन सभी चीज़ों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि परीक्षा की शुचिता में छात्रों का जो विश्वास टूटा है वह दोबारा बहाल करने की जरूरत है।

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी की निंदा की। उन्होंने कहा कि पेपर लीक, परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार जैसी घटनाएं नीट के साथ साथ कई और परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गई हैं। केंद्र सरकार को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी पड़ेगी। अभ्यर्थियों को बार बार अनियमितताओं और पेपर लीक की घटनाओं से जूझना पड़ रहा है, यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘सरकार छात्रों को अनसुनी कर रही है’

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी नीट 2024 के रिजल्ट में अनियमितता की जांच कराने की मांग की। एक्स पर प्रियंका ने एक पोस्ट में लिखा कि पहले नीट परीक्षा में पेपर लीक हुआ और अब छात्र परिणाम में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। एक परीक्षा केंद्र के छह छात्रों को पूरे 720 में से 720 नंबर आगये जिसपर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

आगे उन्होंने लिखा, “रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई छात्रों के आत्महत्या करने की खबरें हैं। यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है। सरकार लाखों छात्रों की आवाज़ को अनसुनी क्यों कर रही है? छात्र-छात्राओं को नीट परीक्षा के परिणाम में धांधली के वाजिब सवालों के जवाब चाहिए।”

बता दें कि एनटीए ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि एनसीईआरटी के टेक्स्ट बुक में बदलाव होने से इस बार परीक्षा के परिणाम इस तरह के आये हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर बर्बाद हुए समय के कारण ग्रेस मार्क्स दिया गया था जिससे छात्रों को अधिक अंक मिले हैं।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

BPSC के ‘बिहार कृषि सेवा’ परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 5 जून से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

BPSC ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों के लिये 29 मई तक आवेदन, हाइकोर्ट के आदेश के बाद दोबारा खुला पोर्टल

15 मई तक आयेगा बिहार कृषि सेवा और BPSC ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा का रिज़ल्ट

BPSC द्वारा आयोजित ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों के लिये हुई परीक्षा का फाइनल उत्तर जारी

BPSC TRE समेत अन्य परीक्षा के लिये दो बार करना पड़ा है पेमेंट, तो ऐसे मिलेगा पैसा वापस

BPSC TRE-3: इस तारीख को होगी रद्द हुई परीक्षा, BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

Ground Report

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

वर्षों से पुल के इंतजार में कटिहार का कोल्हा घाट

किशनगंज ईदगाह विवाद: किसने फैलाई बिहार बनाम बंगाल की अफवाह?

दशकों के इंतज़ार के बाद बन रही रोड, अब अनियमितता से परेशान ग्रामीण

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?