कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने बिहार सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों का दर्द समझती है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है। उन्होंने एक पत्र लिखकर सरकार से आग्रह किया है कि सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु इसे लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि रिटायरमेंट के बाद पेंशन न मिलने से शिक्षकों और कर्मचारियों में निराशा और आक्रोश है। वे भविष्य को लेकर चिंतित और भयभीत रहते हैं।
Also Read Story
उन्होंने आगे लिखा कि कर्मचारियों के मान सम्मान की रक्षा और बुढ़ापे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश की सरकार और महागठबंधन के साथी झारखंड सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दिया है।
शिक्षक और कर्मचारी महागठबंधन की सरकार से भी उम्मीद लगाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिक्षकों और कर्मचारियों का दर्द समझती है और पूरा भरोसा है कि महागठबंधन के साथी भी दर्द को समझेंगे।
भाजपा शासित राज्यों ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने से मना कर दिया है, इसलिए इसे लागू कर शिक्षकों और कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे महागठबंधन मजबूत होगी। सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
ओल्ड स्कीम पेंशन को लेकर पहली बार कांग्रेस के किसी नेता का बयान आया है। बिहार में महागठबंधन की सरकार है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
