शनिवार 4 फरवरी को अररिया जिले के फारबिसगंज कॉलेज चौक से आगे बरार ढाबा के समीप शनिवार की सुबह शराब लदे ट्रक और जूट लदे ट्रक की आपस में टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई।
ट्रकों के टकराने के बाद जोरदार विस्फोट की आवाज आई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
Also Read Story
घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों ने फारबिसगंज थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी। फारबिसगंज थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार, शराब से लदा ट्रक राजस्थान के अलवर से असम के गुवाहाटी की ओर जा रहा था, जबकि जूट के बोरे से लदा दूसरा ट्रक मुजफ्फरपुर से अररिया के सिकटी की ओर जा रहा था।
हादसे के बाद फोरलेन सड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया और उस रास्ते से गुजर रहे लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
पुलिस का कहना है कि ट्रक पर लदी शराब की वैद्यता जांच का विषय है। घटना को लेकर स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह बरार ढाबा से शराब लदा ट्रक जैसे ही फोरलेन सड़क पर आया, पीछे से तेज गति से आ रहा जूट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर शराब लदे ट्रक के डीजल टैंक से जा टकराया। इससे दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई।
शराब लदे ट्रक के ड्राइवर रतनलाल ने बताया कि यह शराब राजस्थान के अलवर से असम जा रही थी, लेकिन सामने से आ रही ट्रक की गलती के कारण यह हादसा हुआ। शराब को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
