किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड स्थित हाड़ीभिट्ठा बादल चौक में भारत-नेपाल सीमा सड़क निर्माण कार्य अधूरा है, जिस वजह से आये दिन वहां हादसा होता रहता है। बताते चलें कि JKM कम्पनी इस निर्माण कार्य को अंजाम दे रही है। दरअसल, सर्विस रोड को मेन सड़क से कनेक्ट न कर ऐसे ही छोड़ देने से बरसात के बाद बादल चौक में जल जमाव हो जाता है।
इस वजह से गड्ढानुमा सड़क से लोग आवाजाही करने पर मजबूर हैं। रोजाना इस चौक में टोटो रिक्शा पलट जाते हैं और लोग जख्मी हो जाते हैं। सोमवार को भी एक ऑटो और ई रिक्शा के पलट जाने से कई लोग जख़्मी हो गए, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
Also Read Story
वहीं, हरूवाडांगा हाफ़िजटोला डायवर्सन में पानी आ जाने के बाद सिंघीमारी, फुटानीगंज, पलसा, कूटवाभिट्ठा, हाड़ीभिट्ठा सहित कई इलाके के लोग इसी चौक से आवाजाही कर अपने रोजमर्रा के कामों को अंजाम दे रहे हैं। गड्ढानुमा सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल चौक में सूखा मैटेरियल गिरवा कर सड़क मरम्मती की मांग की है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।