बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 23 जनवरी को सहरसा पहुंचेगी। जिस गांव में सीएम नीतीश कुमार को आना है वहां की हालत काफी दयनीय है। सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड अंतर्गत मेनहा उत्तरी वार्ड नंबर 16 में सीएम नीतीश कुमार नवनिर्मित ओबीसी कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचेंगे जबकि गांव की सड़कों की हालत काफी खस्ता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की खबर सुन मेनहा वार्ड नंबर 16 के ग्रामीण इस आस में बेहद खुश थे कि मुख्यमंत्री के आने से इलाके का कुछ विकास होगा, कम से कम सड़कें तो बन ही जाएंगी। मगर ऐसा न होने से वे काफी निराश हैं। गांव में सड़क और पुल का अभाव है जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे सरकारी सुविधाओं से भी वंचित हैं।
Also Read Story
गांव से प्राथमिक विद्यालय करीब 200 मीटर और मुख्य सड़क 100 मीटर की दूरी पर है। गांव में पक्की सड़क न होने के कारण बरसात के दिनों में बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई होती है। वहीं प्रखंड मुख्यालय, बैंक या अस्पताल जाने में भी ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक से लेकर मुखिया तक सब उनकी मांगों को अनसुना कर देते हैं।
इस मामले में हमने स्थानीय जदयू विधायक गुंजेश्वर शाह से बात की। उन्होंने कहा कि मेनहा उतरी वार्ड नंबर 16 में सड़क न होने की सूचना मिली है। आने वाले समय में लोगों की मांग पूरी कर सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अभी सीएम का दौरा है ऐसे में जिलाधिकारी को जिला प्रशासन के स्तर से यह काम करना चाहिए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।