बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 से 29 जनवरी तक प्रगति यात्रा करेंगे। इस दौरान वह राज्य के अलग अलग जिलों का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा इस यात्रा में वह स्थानीय जनता से संवाद भी करेंगे।
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से सोमवार को सूचना पत्र जारी कर यात्रा से जुड़ी जानकारी दी गई। प्रगति यात्रा का यह तीसरा चरण होगा जिसमें मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण और शिलान्यास करेंगे। इस यात्रा में नीतीश कुमार कोसी-सीमांचल क्षेत्र सहित राज्य के कुल 9 जिलों का दौरा करेंगे।
Also Read Story
16 जनवरी को वह खगड़िया पहुंच कर यात्रा की शुरुआत करेंगे और फिर 18 जनवरी को बेगूसराय जाएंगे। 20 जनवरी को नीतीश कुमार सुपौल जबकि 21 को किशनगंज की यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री का काफ़िला 22 जनवरी को अररिया पहुंचेगा। अगले दिन वह सहरसा में यात्रा का कार्यक्रम करेंगे और फिर पटना लौट जाएंगे।
27 जनवरी को मुख्यमंत्री पूर्णिया और 28 जनवरी को कटिहार में कार्यक्रम करेंगे। 29 जनवरी को मधेपुरा में उनकी प्रगति यात्रा समाप्त होगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।