पिछले कुछ महीनों से ‘मैं मीडिया’ लगातार सीमांचल के अलग-अलग गाँव का दौरा कर नदी कटाव झेल रहे ग्रामीणों की समस्याओं को अपने दर्शकों और पाठकों के सामने पेश कर रहा है। इसी कड़ी में हमने कटिहार के मनिहारी और अमदाबाद में हो रहे नदी कटान और उससे हो रहे नुक्सान को भी आप तक पहुँचाया था।
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटाव ग्रस्त छेत्रों का हेलीकॉप्टर से जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड स्थित बाघमारा पंचायत क्षेत्र में हो रहे है गंगा नदी कटान देखने पहुंचे। एक हफ्ते पहले ही ‘मैं मीडिया’ इसी स्थल से ग्राउंड रिपोर्ट किया था।
अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण के दौरान कटिहार ज़िले के मनिहारी प्रखंड के बाघमारा में हेलिपैड पर उतरे। उसके बाद उन्होंने बाघमारा ग्राम में गंगा नदी से हो रहे कटाव का स्थल निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने ड्रोन के माध्यम से लिए गए तस्वीर के आधार पर कटाव की वास्तविक स्तीथि की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बाघमारा में स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाघमारा में गंगा नदी के कटाव को रोकने के लिए सभी आवयशक कार्रवाई करें। जल संसाधन विभाग बाघमारा, मनिहारी में गंगा नदी के कटाव का डिटेल सर्वे कराये। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग की एक्सपर्ट टीम तीन दिनों के अंदर कटावग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर स्तिथि की जांच करे तथा बचाव हेतु कार्य करे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जल संसाधन विभाग के सचिव उच्चस्तरिय तकनीकी टीम के साथ कटिहार का दौरा कर कटाव रोकने के लिए रोडमैप तैयार कराएं। मुख्यमंत्री ने कटावग्रस्त छेत्र में सोल कटिंग कराने के साथ-साथ पुरानी धार की सफाई कराने का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने महानंदा नदी के बाँध के लिए तेज़ी से कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रमण्डलीय आयुक्त, पूर्णिया को भू-अर्जन कार्य में तेज़ी का भी निर्देश दिया। हवाई सर्वेक्षण एवं स्थल निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल उपस्तिथ थे।
‘हमसे नहीं मिले सीएम’ – कटाव पीड़ित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकाप्टर के लैंड होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, हालाँकि बैरीकेडिंग लगे होने के कारण मुख्यमंत्री की आम जनता से दूरी बनी रही। मुख्यमंत्री ने नदी कटाव से ग्रस्त स्थानों का द्वारा किया और प्रशाशन एवं स्थानीय नेताओं से बात चीत की। हालांकि स्थानीय लोग इस बात से नाराज़ नज़र आए कि मुख्यमंत्री कटाव पीड़ित ग्रामीणों से न मिले, न उनके दुःख-दर्द बांटे। मुख्यमंत्री से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सभी लोग खड़े थे और इस इंतजार में थे कि मुख्यमंत्री उनसे मिलेंगे। जब मुख्यमंत्री उनके पास नहीं पहुंचे तो पीड़ित लोगों ने काफी हल्ला भी मचाया।
स्थानीय निवासी मनीष कुमार ने कहा, “मुखयमंत्री जी यहाँ आए हैं हमें बड़ी ख़ुशी है, लेकिन हम इस बात से निराश हैं के बैरिकेडिंग लगा दी गई है। नीतीश जी ने क्या कहा, नहीं कहा, हमें कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने केवल नेता और प्रसाशन के लोगों से बात की।”
मनिहारी में सीएम के आगमण पर महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य अभिनंदन किया गया। मौके पर जदयू विधायक बिजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया की मुख्यमंत्री पटना से कुर्सेला, खेरिया और कमलाघानी होते हुए मनिहारी तक पहुंचे और उन्होंने हेलीकाप्टर से इन तमाम कटाव ग्रस्त इलाक़ों का जायज़ा लिया।
जदयू विधायक के अनुसार मुख्यमंत्री ने कुर्सेला से लेकर अमदाबाद तक कटाव विरोधी काम में जल्दी करने की हिदयात दी है।
भ्रामक ट्वीट पर जदयू विधायक बोले
पिछले दिनों राज्य के जल संसाधन विभाग के द्वारा मनिहारी बाढ़ एवं नदी कटाव से ग्रस्त छेत्रों की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा था ‘कटाव विरोध कार्य सुरक्षित है।’ जिसके बाद मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने नाराज़गी जताते हुए ‘मैं मीडिया’ को सरकार द्वारा किये गए कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा था कि सरकार हर बार आधा अधूरा काम करती है, जिस से हर साल नदी कटाव से इलाके में सैकड़ों परिवार अपना घर खो देते हैं।
Also Read Story
जल संसांधन विभाग के इस ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर जदयू विधायक बिजय सिंह ने कहा, “नहीं ऐसा नहीं है, यह मनिहारी गंगा घाट नदी कटाव की समस्या है। जल संसांधन मंत्री संजय कुमार झा जी भी आए हुए हैं, उन्होंने राज्य में बहुत सराहनीय काम किए हैं। वह कहीं और के बारे में बताए होंगे।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
