बिहार के सहरसा ज़िले में एक चौकीदार ने पुलिस की गश्ती दल पर अपने बेटे से 50,000 से ज़्यादा रुपए छीनने का आरोप लगाया है।
मामला नवहट्टा प्रखंड का है। भेलाही गांव निवासी चौकीदार जयराम पासवान के बेटे शंकर पासवान ने बलुआहा पुल (पूर्वी भाग) पर तैनात पुलिस गश्ती दल के द्वारा लूटपाट व मारपीट कर रुपए छीनने को लेकर आरक्षी अधीक्षक को आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है।
Also Read Story
[wp_ad_camp_1]
शंकर ने बताया,
19 जून की रात 11 बजे मकई बेच कर 54,725 रुपये लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही बलुआहा पुल के पास पहुंचा, महिषी थाने की पुलिस ने रोक लिया और पूछताछ करने लगी। हमने सब बता दिया और कहा कि मेरे पिता चौकीदार हैं, तो उन्होंने कहा कि क्या बेटा रंगदार है? इसके बाद मेरे साथ मारपीट कर पुलिस ने पैसे का झोला छीन लिया और मुझे भगा दिया।
शंकर पासवान
चौकीदार जयराम पासवान ने कहा,
महिषी थाने की पुलिस ने मेरे बेटे को मारा और पैसा भी छीन लिया। हमको इंसाफ मिलना चाहिए।
जयराम पासवान, चौकीदार
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।