28 फ़रवरी को अररिया विधायक अब्दुर रहमान ने सदन में टीन की छत के नीचे चल रहे स्कूल का मुद्दा उठाते हुए कहा, “अररिया जिले में कई स्कूल ऐसे हैं जिनमें टीन की छत के नीचे बच्चे पढ़ रहे हैं। पूरे बिहार में लगभग 400 स्कूल इसी हालत में हैं।”
मैं मीडिया ने दो माह पूर्व टीन की छत के नीचे चल रहे अररिया प्रखंड की जमुआ पंचायत के फुलवारी, नाई टोला वार्ड नंबर 3 में स्थित स्कूल की खबर दिखाई थी, यह स्कूल चारों तरफ से बांस के टाट से घिरा हुआ है। स्कूल की छत टिन से बनी हुई है, जिसके नीचे बच्चे बिना डेस्क और बेंच के जमीन पर पढ़ते हैं।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।